ब्रेकिंग न्यूज़

NITISH KUMAR : बिहार में अब AI तकनीक से होगी पुलों की निगरानी, तय होंगे इंजीनियरों के काम; जानिए नीतीश सरकार का क्या है प्लान Bihar News: बिहार में उद्योग विभाग की झांकी को मिला पहला स्थान..मंत्री नीतीश मिश्रा ने पूरी टीम को दी बधाई Republic Day 2025: पीला साफा, भूरा कोट… इस साल गणतंत्र दिवस पर नए लुक में नजर आए PM मोदी; जानिए क्या है ख़ास Rape of female constable: 'मैं तो जैसे जिंदा लाश बन गई ...', महिला सिपाही के साथ नेवी के जवान ने शादी का झांसा देकर किया गंदा काम; अब ऐसे सच आया सामने Bihar News: महिला टीचर वसूली कर 'थैली' भर रही थीं...मैडम का वीडियो आ गया सामने, इसके बाद तो.... Republic Day 2025 : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया ध्वजारोहण, आन-बान-शान से लहराया तिरंगा REPUBLIC DAY 2025 : पद्म अवार्ड से सम्मानित लोगों को सरकार क्या सुविधाएं देती है, जानिए इनाम में पैसे भी मिलते हैं या नहीं? Bihar Police: नई तकनीक के 'वायरलेस' से लैस होगी बिहार पुलिस, PHQ ने लिया यह निर्णय...खरीद के लिए राशि जारी REPUBLIC DAY 2025 : 'चुनावी साल में 12 लाख लोगों को नौकरी देगी नीतीश सरकार ...', गांधी मैदान में बोले राज्यपाल ... रोजगार पर रहेगा ख़ास ख्याल REPUBLIC DAY 2025 : 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री आवास में CM नीतीश ने फहराया तिरंगा, राज्यवासियों को दी बधाई

बिहार के स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के दिन पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाये, हरा झंडा भी लहराया, स्कूल में भारी अफरातफरी

बिहार के स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के दिन पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाये, हरा झंडा भी लहराया, स्कूल में भारी अफरातफरी

15-Aug-2023 07:35 PM

BETTIAH: बिहार के एक स्कूल में देश के स्वतंत्रता दिवस के दिन पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया गया. स्कूल में घुस आये कुछ युवकों ने न सिर्फ पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाये बल्कि हरे रंग का झंडा भी लहराया.. ये तब हुआ जब स्कूल में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जा रहा था. इसके बाद स्कूल में जमकर बवाल हुआ. हरे झंडे के साथ पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे युवकों को स्कूल के छात्रों ने खदेड़ा. उनमें से एक तो पकड़ा गया लेकिन बाकी दीवार फांद कर भाग खड़े हुए. स्कूल में मचे भगदड़ में कई छात्रों को चोटें आयी हैं.


मामला पश्चिम चंपारण जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र के लालसरैया गांव में सीताराम उच्च माध्यमिक स्कूल का है. स्कूल में झंडोत्तोलन का कार्यक्रम था. इसमें शिक्षकों के साथ साथ छात्र भी मौजूद थे. इसी दौरान कुछ युवक हरा झंडा लेकर स्कूल में घुस आये. वे पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाते स्कूल परिसर में चक्कर लगाने लगे. वे कंधे पर चांद तारा लगा हुआ हरा झंडा लहरा रहे थे औऱ पूरे स्कूल में घूम घूम कर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. 


उनकी हरकतों को देखकर स्कूल के छात्र और शिक्षक हतप्रभ रह गये. स्कूल में झंडोतोलन करने आये लड़को ने उन युवकों को पकड़ने के लिये खदेड़ा. उनमें से एक युवक झंडा के साथ पकड़ा गया. उसके पास से तीन झंडे बरामद हुए हैं. पकड़े गये युवक की पहचान मझौलिया के जौकटिया चौक निवासी इजहार मियां के 24 वर्षीय पुत्र शाहिद हसन के रूप में की गई है. उसके दूसरे साथी स्कूल की चाहरदीवारी फांद कर फरार हो गये. 


स्कूल प्रशासन ने इस वाकये की खबर मझौलिया थाना पुलिस को दी. उसके बाद थानेदार अभय कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने शाहिद हसन को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की गयी. उसके बाद उसकी निशानदेही पर आधा दर्जन युवकों को हिरासत में लिया है. इस वाकये के बाद लालसरैया हाईस्कूल में घंटों अफरातफरी मची रही. वहीं स्कूल परिसर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया. 


घटना की खबर मिलने के बाद पुलिस के आलाधिकारी भी मझौलिया थाना पहुंचे हैं. बेतिया के एसडीपीओ ने  गिरफ्तार किये गये युवक से पूछताछ की है. एहतियात के तौर पर घटनास्थल पर पुलिस को रखा गया है. थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि स्थिति शांतिपूर्ण और नियंत्रण में है.