बिहार के स्कूलों में लौटेगी रौनक, नीतीश सरकार ने पाबंदियां हटाईं

बिहार के स्कूलों में लौटेगी रौनक, नीतीश सरकार ने पाबंदियां हटाईं

PATNA : बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने के बाद अब सरकार में छूट का ऐलान कर दिया है. आज हुई क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक के बाद सरकार ने बड़ा फैसला करते हुए राज्य के शिक्षण संस्थानों को फिर से खोलने के यह हरी झंडी दे दी है. सरकार ने आठवीं क्लास तक के स्कूलों को 50 फीसदी उपस्थिति के साथ खोलने का फैसला किया है. 


तीसरी लहर के दौरान 6 दिसंबर से राज्य के सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने का फैसला किया गया था. अब दो महीने बाद सरकारी स्कूलों में रौनक लौटने जा रही है. सरकार ने नौवीं क्लास और उसके ऊपर के स्कूल कॉलेज और अन्य प्रकार के शिक्षण संस्थान जैसे कोचिंग को बिना किसी पाबंदी के चलाने का फैसला किया है. इसके साथ ही अब राज्य में शिक्षा व्यवस्था पटरी पर लौटने की उम्मीद जग गई है. सरकार के इस फैसले के बाद अब मौजूदा सत्र में जो बच्चे अब तक ऑनलाइन एग्जाम दे रहे थे. उनके ऑफलाइन एग्जाम की संभावना बढ़ गई है.


कोरोना की मार झेल रहे कोचिंग सेक्टर के लिए भी राहत की खबर है. इसके अलावे कॉलेजों में भी अब रौनक देखने को मिलेगी. सरकार की तरफ से लिए गए फैसले के मुताबिक 7 फरवरी से स्कूलों को खोला जा सकेगा. 


लगभग 2 साल के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि इस सरकार ने प्राइमरी क्लास के भी बच्चों के स्कूल खोलने की हरी झंडी दी है. शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी पहले ही इस बात के संकेत दे दिए थे और स्कूल और कॉलेज समेत अन्य शिक्षण संस्थानों को खोलने पर शिक्षा विभाग ने अपनी सहमति दे डाली थी.