बिहार के 7 प्रमोटी IPS ट्रेनिंग पर जाएंगे, इंडक्शन कोर्स में होंगे शामिल

बिहार के 7 प्रमोटी IPS ट्रेनिंग पर जाएंगे, इंडक्शन कोर्स में होंगे शामिल

PATNA : राज्य के 7 प्रमोटी आईपीएस इंडक्शन कोर्स के लिए चुने गए हैं। यह सभी आईपीएस राज्य पुलिस सेवा से प्रोन्नत हैं। 2 दिसंबर से 1 जनवरी के बीच आयोजित होने वाली 41वें भारतीय पुलिस सेवा इंडक्शन कोर्स के लिए इनका चयन किया गया है। 

इन प्रमोटी आईपीएस अधिकारियों में 2004 बैच के सुनील कुमार, 2008 बैच के अधिकारी विवेकानंद शामिल हैं। हाल ही में प्रोन्नत किए गए 5 अन्य आईपीएस अधिकारियों को भी इंडक्शन कोर्स में शामिल होना है। इनमें भोजपुर के एसपी सुशील कुमार, कैमूर के एसपी दिलनवाज अहमद, मुजफ्फरपुर के सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह, बगहा के पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन और अपराध अनुसंधान विभाग में पुलिस अधीक्षक (डी) के पद पर तैनात शैलेश कुमार सिन्हा भी शामिल हैं।