PATNA : देश भर में कोरोना महामारी का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. लेकिन बिहार में कोरोना की अब हार होती हुई दिख रही है. बिहार में इन दिनों बहुत कम कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. वहीं दूसरी ओर कोरोना से ठीक होने वालों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है. देश भर में बिहार ठीक होने वाले मरीजों की औसत को लेकर नंबर वन पर है. देश के औसत आंकड़े से लगभा 10% ज्यादा मरीज यहां ठीक हो चुके हैं.
कोरोना संकट के बीच बिहार में विधानसभा के चुनाव भी होने हैं. चुनाव को लेकर लंबे वक्त तक यह सस्पेंस रहा है कि क्या कोरोना के भीषण संकट वाले दौर में बिहार में चुनाव संभव है लेकिन पहले चुनाव आयोग ने संकेत दिये कि चुनाव तय समय पर हीं होंगे दूसरी तरफ अब जेडीयू ने कोरोना को लेकर बड़ा दावा किया है.
जेडीयू का दावा है कि बिहार से अब कोरोना हार रहा है और आइसोलेशन सेंटर खाली हो रहे हैं. अपने आॅफिसियल ट्वीटर अकाउंट से जेडीयू ने टेस्टिंग, ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट से हा रहा कोरोना. पटना के आइसोलेशन सेंटर खाली हो रहे हैं. कोरोना हार रहा है बिहार जीत रहा है.