1st Bihar Published by: Updated Thu, 24 Sep 2020 07:58:03 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : देश भर में कोरोना महामारी का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. लेकिन बिहार में कोरोना की अब हार होती हुई दिख रही है. बिहार में इन दिनों बहुत कम कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. वहीं दूसरी ओर कोरोना से ठीक होने वालों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है. देश भर में बिहार ठीक होने वाले मरीजों की औसत को लेकर नंबर वन पर है. देश के औसत आंकड़े से लगभा 10% ज्यादा मरीज यहां ठीक हो चुके हैं.
कोरोना संकट के बीच बिहार में विधानसभा के चुनाव भी होने हैं. चुनाव को लेकर लंबे वक्त तक यह सस्पेंस रहा है कि क्या कोरोना के भीषण संकट वाले दौर में बिहार में चुनाव संभव है लेकिन पहले चुनाव आयोग ने संकेत दिये कि चुनाव तय समय पर हीं होंगे दूसरी तरफ अब जेडीयू ने कोरोना को लेकर बड़ा दावा किया है.
टेस्टिंग, ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट से हार रहा कोरोना
— Janata Dal (United) (@Jduonline) September 24, 2020
खाली हो रहे हैं पटना के आइसोलेशन सेंटर #कोरोना हार रहा है, बिहार जीत रहा है।#BiharFightsCorona pic.twitter.com/FDH24EWNv8
जेडीयू का दावा है कि बिहार से अब कोरोना हार रहा है और आइसोलेशन सेंटर खाली हो रहे हैं. अपने आॅफिसियल ट्वीटर अकाउंट से जेडीयू ने टेस्टिंग, ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट से हा रहा कोरोना. पटना के आइसोलेशन सेंटर खाली हो रहे हैं. कोरोना हार रहा है बिहार जीत रहा है.
स्वस्थ बिहार, समृद्ध बिहार
— Janata Dal (United) (@Jduonline) September 24, 2020
बना रहे हैं मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar
बेहतर होती स्वास्थ्य सुविधाओं से बदल रहा है बिहार.#BiharNirman#तरक्की_दिखती_है#परखा_है_जिसको_चुनेंगे_उसी_को. pic.twitter.com/WJXcDIMDgd