Bihar News: बिहार में यहां 2 बच्चों की डूबने से मौत, मातम में तब्दील हुई मुंडन की खुशियां Bihar Election 2025: मतदान से पहले डिस्पैच सेंटर से बूथ तक EVM की कैसे होती है निगरानी? जानें पूरी डिटेल Bihar Election : लखीसराय में विजय सिन्हा के काफिले पर हमला, DGP को CEC का कड़ा निर्देश ,कहा - तत्काल लें इस मामले में एक्शन रातों-रात सब्जीवाला बन गया करोड़पति: 11 करोड़ की लगी लॉटरी, एक हजार रुपये उधार देने वाले दोस्त को अब देगा एक करोड़ रुपये Bihar Election 2025: वोटिंग के दौरान छपरा में सीपीएम विधायक सत्येंद्र यादव की गाड़ी पर हमला, बाल-बाल बचे Bihar Election 2025: वोटिंग के दौरान छपरा में सीपीएम विधायक सत्येंद्र यादव की गाड़ी पर हमला, बाल-बाल बचे Bihar Election 2025: PM मोदी की जनसभा में उमड़ी भीड़,कहा - तेजस्वी और लालू को इससे ही मिल गया संकेत; जंगलराज वाले का रिपोर्ट जीरो Bihar Election : विजय सिन्हा के काफिले पर हमला,कहा -RJD के गुंडे ने किया है ऐसा काम, SP हैं कायर; अब होगा बुलडोजर एक्शन Bihar Election 2025: बिहार में वोटिंग के बीच धरना पर बैठ गए प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार, क्या है वजह? Bihar Election 2025: बिहार में वोटिंग के बीच धरना पर बैठ गए प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार, क्या है वजह?
1st Bihar Published by: Ramesh Rai Updated Thu, 29 Apr 2021 06:46:31 PM IST
- फ़ोटो
SAMASTIPUR : पूरे बिहार में कोरोना को लेकर दहशत का माहौल है. बिहार सरकार ने हालात पर काबू पाने के लिए शाम 6 बजे से ही नाइट कर्फ्यू लगाया का ऐलान किया है. शादी विवाह के अवसर पर भी 10 बजे तक ही महज परिवार वालो को छूट दी है. लेकिन इस बीच समस्तीपुर के मुफ्फसिल थाना के जितवारपुर निजामत गांव से एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है.
यह वीडियो एक शादी समारोह का बताया जा रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि जितवारपुर निजामत पंचायत की मुखिया पति प्रेम कुमार यादव समेत कई लोग बार बालाओं के साथ डांस कर रहे है. इस दौरान कहीं भी सोशल डिस्टेंस और कोविड गाइडलाइन का पालन नही किया जा रहा है. स्टेज पर मौजूद कोई भी शख्स मास्क पहन कर नही है. वीडियो देखने से यह भी जाहिर हो रहा है कि स्टेज पर डांस कर रहे लोग नशे में है और अश्लील गाने के धुन पर खूब जमकर ठुमका लगा रहे है.
बिहार में नाइट कर्फ्यू की उड़ी धज्जियां
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) April 29, 2021
सोशल मीडिया पर आर्केस्ट्रा का वीडियो वायरल
निजामत के मुखिया पति का वीडियो वायरल
समस्तीपुर जिले के मुफ्फसिल थाना का मामला pic.twitter.com/F0GhkT8L1e
मुखिया पति बार बालाओं के साथ उनके मुंह के नजदीक अपना मुंह सटाकर उस गाने पर ज्यादा झूम रहे है, जिसमे यह बोल था कि "मुखिया जी मन होखे त बोली..." बताया गया है कि गांव में बारात आयी हुई थी. जिसमे बार बालाओं का डांस भी आयोजित किया गया था. बिना किसी प्रशासनिक खौफ के इसमे शामिल कुछ लोग देर रात तक झूमते रहे. जबकि पुलिस प्रशासन माइकिंग कर लगातार नाइट कर्फ्यू की घोषणा कर शाम 4 बजे के बाद से ही बाजार और देहात के दुकानों को भी बंद करवा रही है.
जिनके दुकान खुले नजर आते है. उनका चालान करते हुए फाइन भी काटा जाता है. कई मॉल और दुकानों को सील भी किया गया है. इस बीच इस डांस को लेकर लोगों के बीच प्रशासनिक लापरवाही की खूब चर्चा हो रही है. खासकर जब कोविड गाइडलाइन को धज्जियां उड़ाते हुए एक मुखिया पति भी नजर आ रहा है. जबकि जनप्रतिनिधियों को यह जबाबदेही सौंपी गई है कि कहीं भी सरकारी नियम की अवहेलना नही किया जाय. हालांकि फर्स्ट बिहार इस वीडियो की पुष्टि नही करता है. अब देखना होगा कि जिला प्रशासन इस वायरल वीडियो के सामने आने के बाद क्या कार्रवाई करती है.