गयाजी में किसान सम्मेलन का आयोजन, सूरज यादव ने किसानों की आवाज़ बनने का लिया संकल्प थाने के लॉकअप से फरार कैदियों को पुलिस ने दबोचा, चौकीदार और OD ऑफिसर पर सहरसा SP ने की कार्रवाई बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग: अनशन के दौरान RJD नेता की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मिलने पहुंचे मनोज झा मुजफ्फरपुर: कॉलेज प्राचार्या पर महिला कर्मी की पिटाई और वसूली का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा
1st Bihar Published by: Ramesh Rai Updated Thu, 29 Apr 2021 06:46:31 PM IST
- फ़ोटो
SAMASTIPUR : पूरे बिहार में कोरोना को लेकर दहशत का माहौल है. बिहार सरकार ने हालात पर काबू पाने के लिए शाम 6 बजे से ही नाइट कर्फ्यू लगाया का ऐलान किया है. शादी विवाह के अवसर पर भी 10 बजे तक ही महज परिवार वालो को छूट दी है. लेकिन इस बीच समस्तीपुर के मुफ्फसिल थाना के जितवारपुर निजामत गांव से एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है.
यह वीडियो एक शादी समारोह का बताया जा रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि जितवारपुर निजामत पंचायत की मुखिया पति प्रेम कुमार यादव समेत कई लोग बार बालाओं के साथ डांस कर रहे है. इस दौरान कहीं भी सोशल डिस्टेंस और कोविड गाइडलाइन का पालन नही किया जा रहा है. स्टेज पर मौजूद कोई भी शख्स मास्क पहन कर नही है. वीडियो देखने से यह भी जाहिर हो रहा है कि स्टेज पर डांस कर रहे लोग नशे में है और अश्लील गाने के धुन पर खूब जमकर ठुमका लगा रहे है.
बिहार में नाइट कर्फ्यू की उड़ी धज्जियां
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) April 29, 2021
सोशल मीडिया पर आर्केस्ट्रा का वीडियो वायरल
निजामत के मुखिया पति का वीडियो वायरल
समस्तीपुर जिले के मुफ्फसिल थाना का मामला pic.twitter.com/F0GhkT8L1e
मुखिया पति बार बालाओं के साथ उनके मुंह के नजदीक अपना मुंह सटाकर उस गाने पर ज्यादा झूम रहे है, जिसमे यह बोल था कि "मुखिया जी मन होखे त बोली..." बताया गया है कि गांव में बारात आयी हुई थी. जिसमे बार बालाओं का डांस भी आयोजित किया गया था. बिना किसी प्रशासनिक खौफ के इसमे शामिल कुछ लोग देर रात तक झूमते रहे. जबकि पुलिस प्रशासन माइकिंग कर लगातार नाइट कर्फ्यू की घोषणा कर शाम 4 बजे के बाद से ही बाजार और देहात के दुकानों को भी बंद करवा रही है.
जिनके दुकान खुले नजर आते है. उनका चालान करते हुए फाइन भी काटा जाता है. कई मॉल और दुकानों को सील भी किया गया है. इस बीच इस डांस को लेकर लोगों के बीच प्रशासनिक लापरवाही की खूब चर्चा हो रही है. खासकर जब कोविड गाइडलाइन को धज्जियां उड़ाते हुए एक मुखिया पति भी नजर आ रहा है. जबकि जनप्रतिनिधियों को यह जबाबदेही सौंपी गई है कि कहीं भी सरकारी नियम की अवहेलना नही किया जाय. हालांकि फर्स्ट बिहार इस वीडियो की पुष्टि नही करता है. अब देखना होगा कि जिला प्रशासन इस वायरल वीडियो के सामने आने के बाद क्या कार्रवाई करती है.