बिहार के सभी जिलों में पेट्रोल की सेंचुरी, महंगाई का समाजवाद जानिए

बिहार के सभी जिलों में पेट्रोल की सेंचुरी, महंगाई का समाजवाद जानिए

PATNA : बिहार में महंगाई का जबरदस्त समाजवाद देखने को मिल रहा है। महंगाई बिना भेदभाव के अब सबके लिए एक बराबर है। बिहार के सभी जिलों में अब पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के पार हो गई है। रविवार को पेट्रोल की कीमत में 33 पैसे का इजाफा हुआ इसके बाद पूरे बिहार में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के ऊपर जा पहुंची। शनिवार को बेगूसराय जिले में पेट्रोल की कीमत 99.91 रूपए प्रति लीटर था लेकिन रविवार को कीमत में इजाफा होने के साथ ही यहां भी पेट्रोल की कीमत 100 रुपये 24 पैसे प्रति लीटर हो गई। 


अब बिहार का ऐसा कोई भी जिला नहीं है जहां पेट्रोल की कीमत सौ रुपए के नीचे हो। पिछले 15 दिनों में राज्य के सभी जिलों में पेट्रोल की कीमत सौ रुपये प्रति लीटर जा पहुंची है। सबसे पहले 12 जून को किशनगंज और जमुई जिले में पेट्रोल सौ रुपये प्रति लीटर हुआ था। इसके बाद 14 जून को भागलपुर, भभुआ, अररिया, बेतिया और मुंगेर जिलों में पेट्रोल की कीमत ने सेंचुरी लगाई। 26 जून को पटना में पेट्रोल सौ रुपये प्रति लीटर को छू गया। बेगूसराय एकमात्र ऐसा जिला था जहां पेट्रोल की कीमत कम थी और उसने भी रविवार को शतक लगा लिया। 




बिहार के अलग-अलग जिलों की बात करें तो किशनगंज में रविवार को पेट्रोल की कीमत ₹102.46 पैसे, जमुई में ₹102.30 पैसे, मुंगेर में ₹102.21 पैसे, अररिया में ₹102.19 पैसे, पश्चिम चंपारण में ₹102.12 पैसे और पटना में ₹100.47 पैसे रही। पिछले 2 हफ्ते से पेट्रोल की कीमतों का जो ट्रेंड देखने को मिला है कीमतें आगे और बढ़ सकती हैं।