1st Bihar Published by: DEEPAK RAJ Updated Tue, 07 Feb 2023 01:41:21 PM IST
- फ़ोटो
RAMNAGAR: खबर बिहार के प. चम्पारण से है जहां डबल मर्डर की घटना सामने आए है. जहां बीती शाम रत्नपुरवा के रियाज़ उर्फ़ गुड्डू की पीट-पीटकर हत्या कर दिया गया. तो वही दूसरी हत्या नासिर की चाकू से गोदकर और गला रेतकर निर्मम हत्या को अंजाम दिया गया. यह घटना को लेकर प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका बताया गया.
घटना की जानकरी मिलते ही मौके पर प्रभारी एसडीपीओ अर्जुन प्रसाद पहुंचे. जिसके बाद शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया और आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गई. वही इस वारदात के बाद इलाके में खौफ का माहौल है.
मृतक की पहचान रामनगर थाना क्षेत्र के डैनमरवा गांव की नसरुल्लाह पिता बदरे आलम वार्ड नम्बर 10 डैनमरवा निवासी के रूप में हुई है. वही इस संबध मे रामनगर एसडीपीओ अर्जुन लाल ने बताया कि मामले जांच की जा रही है, जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.