PATNA : किसी भी देश में सबसे बड़ा संवैधानिक पद राष्ट्रपति का होता है। ठीक उसी इस तरह राज्यों में सबसे बड़ा संवैधानिक पद राज्यपाल का होता है। इनके संबोधन को लेकर अबतक महामहिम का उपयोग किया जाता रहा है। लेकिन,अब इस संबोधन को लेकर बिहार के राज्यपाल सचिवालय के तरफ से जो पत्र जारी किया गया है। उसमें इसको बदलने का प्रस्ताव रखा गया है।
दरअसल, राज्यपाल सचिवालय (बिहार ) के तरफ से जो पत्र जारी किया गया है। उसमें कहा गया है कि - अब तक राज्यपाल को लेकर उनके संबोधन में महामहिम शब्द का उपयोग किया जाता था। लेकिन अब महामहिम शब्द का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। इसको को लेकर राज्यपाल सचिवालय के तरफ से पत्र भी जारी कर दिया है।
राज्यपाल सचिवालय की तरफ से जो पत्र जारी किया गया है उसमें साफ तौर पर कहा गया है कि - अब बिहार के राज्यपाल को महामहिम के स्थान पर माननीय राज्यपाल के नाम से संबोधन किया जाएगा। इसके साथ ही राज्य्पाल के नाम के आगे श्री अथवा श्रीमती का प्रयोग किया जाएगा। हालांकि विशेष परिस्थिति में केवल विदेश के राजनायकों के साथ शिष्टाचार भेंट आदि में महामहिम शब्द का प्रयोग किया जा सकेगा। लेकिन सरकारी टिप्पणी में महामहिम के स्थान पर अब माननीय राज्यपाल का प्रयोग किया जाएगा।
इसके साथ ही अबतक जो राज्यान्तर्गत सभी प्रकार के कार्यक्रमों के लिए "His Excellecncy" लिखा या कहा जाता था। अब उसकी जगह पर 'Hon'ble' अथवा 'माननीय' शब्द का प्रयोग किया जाएगा। विशेष परिस्थिति में केवल विदेश के राजनायिकों के साथ Interaction ( शिष्टाचार भेंट) आदि के समय His Excellecncy का प्रयोग किया जाएगा। इसके आलावा सभी प्रकार के सरकारी टिप्पणी में महामहिम के स्थान पर 'माननीय राज्यपाल का प्रयोग किया जाए।