बिहार के प्रशासनिक अमले से बड़ी खबर, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गये, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय में अहम जिम्मेवारी

बिहार के प्रशासनिक अमले से बड़ी खबर, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गये, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय में अहम जिम्मेवारी

PATNA: बिहार के प्रशासनिक अमले से बड़ी खबर सामने आ रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रधान सचिव औऱ बिहार के सबसे पावरफुल ऑफिसर माने जाने वाले चंचल कुमार केंद्रीय प्रतिनियुक्ति जा रहे हैं।


चंचल कुमार को केंद्रीय सड़क परिवहन औऱ राजमार्ग विभाग में अहम जिम्मेवारी सौंपी गयी है। हालांकि बिहार सरकार ने उन्हें अभी रिलीव नहीं किया है। केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने आज अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग की सूची जारी की है। उसमें चंचल कुमार को नेशनल हाइवेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवेलपमेंट कॉरपोरेशन का मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया गया है।


1992 बैच के आईएएस अधिकारी चंचल कुमार का केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में रैंक अतिरिक्त सचिव का होगा। केंद्र सरकार की अधिसूचना में कहा गया है कि फिलहाल चंचल कुमार अपने बिहार कैडर में पदस्थापित हैं और उन्हें अब ये नयी जिम्मेवारी दी जा रही है.


मोस्ट पावरफुल अधिकारी

हम आपको बता दें कि चंचल कुमार को बिहार का मोस्ट पावरफुल अधिकारी माना जाता रहा है. सियासी से लेकर प्रशासनिक हलके में चंचल कुमार को सुपर सीएम जैसा रूतबा हासिल है. हम आपको याद दिला दें कि जब सरकार के मंत्री मदन सहनी ने इस्तीफा देने का एलान किया था तो कहा था कि मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार मंत्रियों का फोन तक नहीं उठाते.


चंचल कुमार 2005 में नीतीश कुमार के बिहार के मुख्यमंत्री बनने के बाद ही सीएम के साथ आ गये थे. पहले वे मुख्यमंत्री के सचिव तो आरसीपी सिंह प्रधान सचिव हुआ करते थे. लेकिन 2010 में जब आरसीपी सिंह सरकारी नौकरी छोड़ राजनीति में आये तो चंचल कुमार मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव बन गये थे. उसके बाद 12 सालों तक बिहार का पूरा प्रशासनिक अमला चंचल कुमार के इर्द गिर्द ही घूमता रहा. वे न सिर्फ मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव थे बल्कि राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग के भी प्रधान सचिव थे. उनके जिम्मे कई औऱ अहम काम थे. 


हालांकि बिहार सरकार की ओर से अब तक चंचल कुमार को रिलीव करने की अधिसूचना जारी नहीं की गयी है. बिहार सरकार जब उन्हें रिलीव करेगी तभी वे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा पायेंगे. लेकिन प्रशासनिक गलियारे में हो रही चर्चा के मुताबिक मुख्यमंत्री की सहमति मिलने के बाद ही चंचल कुमार केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा रहे हैं. लिहाजा उन्हें जल्द ही रिलीव कर दिया जायेगा.