PATNA : बिहार में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए काफी सख्ती के साथ लॉकडाउन को लागू किया गया है. नई गाइडलाइन के आधार पर आम से लेकर ख़ास, हर किसी के ऊपर कार्रवाई की जा रही है. सड़क पर बेवजह घूमने वालों को पुलिस सबक सीखा रही है. लॉकडाउन में बिना किसी काम के रोड पर गाड़ी लेकर निकलने वालों से भी जुर्माना वसूला जा रहा है. पटना में पुलिस ने पूर्व मंत्री की गाड़ी का चालान काटा है.
मंगलवार को बिहार के पूर्व कृषि मंत्री प्रेम शंकर प्रसाद की गाड़ी का चालान काटा गया. पटना के इनकम टैक्स गोलंबर पर चेकिंग कर रही पटना पुलिस ने पूर्व मंत्री प्रेम शंकर प्रसाद की गाड़ी का 2 हजार रुपये का चालान काटा. बताया जा रहा है कि पूर्व मंत्री की गाड़ी को बिना ई-पास के सड़क पर चलते देख पटना पुलिस के जवानों ने उसे रोक दिया. पुलिस ने गाड़ी को रोककर 2000 का फाइन वसूला.
इस मामले में जानकारी देते हुए पटना पुलिस के प्रशासनिक अधिकारी ने कहा कि लॉकडाउन उल्लंघन करने के मामले में चालान काटा गया है. पूर्व कृषि मंत्री प्रेम शंकर प्रसाद के स्टाफ ने 2000 रुपये जुर्माना के तौर पर जमा किया. ट्रैफिक मेजर ने यह चालान काटा है. अधिकारी ने चालान काटने के बाद कहा है कि आम हो या खास बेबजह सड़क पर निकलने वालों पर कानूनी तौर पर करवाई की जाएगी.
आपको बता दें कि बिहार में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 25 मई तक लॉकडाउन का एलान किया है. प्रशासन को इसे सख्ती के साथ लागू करने का निर्देश दिया गया है. सरकार का कहना है कि किसी भी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. रोड पर बेवजह घूमने वालों को कड़ा सबक सिखाया जायेगा. क्योंकि बिना ई-पास आने-जाने पर पूरी तरह से पाबंदी है.