PATNA : राजधानी पटना में बदमाशों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. आपसी अदावत में बदमाशों ने घर पर चढ़कर आपराधिक छवि के एक शख्स का मर्डर कर दिया है, जिसके ऊपर हत्या का आरोप था और वह पहले भी मर्डर केस में जेल जा चुका था. इस घटना के बाद पटना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी गई है.
वारदात राजधानी पटना के सिटी इलाके की है. यहां आलमगंज थाना क्षेत्र के गुड़ की मंडी इलाके में देर रात बदमाशों ने एक व्यक्ति की हत्या कर दी, जो हत्या के केस में आरोपी था. मृतक की पहचान जगलाल चौधरी उर्फ जग्गू चौधरी (40) के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि घर के पास ही बाइक सवार तीन अपराधियों ने इसे मार गिराया.
इस घटना के बाबत मृतक के परिजनों ने जानकारी दी कि रात में जग्गू घर से बाहर टहल रहा था. कुछ ही देर बाद गोली की आवाज सुनकर वे लोग बाहर निकले तो देखा कि खून से लथपथ जग्गू सड़क पर गिरा है. वारदात की सूचना मिलते ही फ़ौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी गई है. घटनास्थल पर पहुंचे डीएसपी अमित शरण ने बताया कि मृतक हत्या के मामले में पहले जेल जा चुका है. वह अपराधी प्रवृति का था.
आलमगंज थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले नहर पर इलाके में हुई हत्या मामले में जगलाल नामजद था. संभव है कि आपसी अदावत में ही उसकी हत्या की गई है. पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयान के बाद घटना के कारणों का पता चल सकेगा. इस बड़ी वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मचा है.