बिहार : पटना हॉस्टल में युवक ने किया सुसाइड, पंखे से लटका मिला शव

 बिहार : पटना हॉस्टल में युवक ने किया सुसाइड, पंखे से लटका मिला शव

PATNA : खबर पटना राजधानी से है जहां मधुबनी का रहने वाला एक युवक ने लॉज के कमरे में पंखे के हुक से लटकर सुसाइड कर लिया. पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कालेज अस्‍पताल भेज दिया. फिलहाल पुलिस का मानना है कि डिप्रेशन में आकर युवक ने सुसाइड की होगी. पुलिस के सूचना मिलने पर मृतक के परिवार वालें पहुंच गए.


घटना बहादुरपुर थाना क्षेत्र के रामकृष्ण कालोनी स्थित पुष्पांजलि लॉज का है जहां रविवार को  प्रतियोगिता परीक्षा की 22 साल छात्र ने पंखे से लटक कर सुसाइड कर ली. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि मधुबनी जिला स्थित लखनौर थाना के कसियाम गांव निवासी कुसुम लाल यादव का पुत्र लक्ष्मण कुमार यादव यहां रहकर प्रतियोगिता की तैयारी करता था. 


रविवार को छुट्टी वाला दिन होने के बावजूद जब छात्र कमरे से नहीं बाहर आया तो लाज के छात्रों ने दरवाजा खटखटाया. लेकिन कोई जवाब नहीं आने पर उन्‍हें अनहोनी की आशंका हुई। लाज मालिक को छात्र का कमरा नहीं खुलने की सूचना दी. लाज मालिक की सूचना पर पहुंची बहादुरपुर पुलिस ने किसी तरह दरवाजा खोला. पुलिस ने बताया कि छात्र पंखे के हुक से लटका हुआ था.