अब पंचायतों में बस पड़ाव बनाएगी राज्य सरकार, 8 हजार पंचायतों के लिए योजना तैयार

अब पंचायतों में बस पड़ाव बनाएगी राज्य सरकार, 8 हजार पंचायतों के लिए योजना तैयार

PATNA : बिहार के सभी पंचायतों में यात्री सुविधाओं का विकास करने के लिए सरकार कार्य योजना बनाकर काम कर रही है। राज्य के सभी पंचायतों में बस पड़ाव का निर्माण कराने का फैसला किया गया है परिवहन विभाग अगले 2 सालों में राज्य की सभी 8387 पंचायतों में बस पड़ाव का निर्माण कराएगा। पहले चरण में राज्य की 500 पंचायतों में बस पड़ाव का निर्माण हो रहा है। 


सरकार ने दूसरे चरण में 500 नए पंचायतों के लिए बस पड़ाव के निर्माण की मंजूरी दे दी है। परिवहन विभाग मुख्यमंत्री परिवहन योजना का संचालन कर रहा है। इसी के तहत पंचायत से प्रखंड तक गाड़ियों का परिचालन होगा। राज्य में सड़कों का जाल फैलने के साथ गांव के लोग परिवहन सुविधाएं का बेहतर तरीके से लाभ उठा सकें इसके लिए बस पड़ाव का निर्माण कराया जा रहा है। विभाग में चरणबद्ध तरीके से बस पड़ाव बनाने के लिए 10 करोड़ जारी कर दिए हैं। पहले चरण की 500 पंचायतों में से 418 पंचायतों में बस पड़ाव बनाने का काम अंतिम चरण में है बाकी 182 पंचायतों में भी निर्माण कार्य जल्द पूरा कर लिया जाएगा। 


पंचायतों में जीन बस पड़ाव का निर्माण कराया जा रहा है उसमें 20 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। 10 फीट लंबा और 25 फीट चौड़े बस पड़ाव का निर्माण कराया जा रहा है। एक बस पड़ाव के निर्माण पर एक लाख 90 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे। बस पड़ाव निर्माण में कराने का जिम्मा जिलाधिकारियों को दिया गया है। डीएम की अध्यक्षता में बनी कमेटी है तय करेगी किस पंचायत में कहां पर बस पड़ाव का निर्माण होगा।