ब्रेकिंग न्यूज़

निशांत ने पैर छूकर पापा से लिया आशीर्वाद, कहा..पिताजी पूरी तरह फिट हैं, जनता से किये सभी वादे पूरा करेंगे Bihar News: बिहार के युवाओं के पास विदेश में नौकरी करने का मौका, इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन 10वीं बार CM बनने पर नीतीश कुमार को तेज प्रताप यादव ने दी बधाई, बेरोजगारी और पलायन पर क्या बोले जानिये? घरेलू विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई की चाकू मारकर की हत्या, इलाके में सनसनी Patna Crime News: पटना में भतीजे ने दिव्यांग चाचा को उतारा मौत के घाट, स्थानीय लोगों ने आरोपी को दबोच किया पुलिस के हवाले सहरसा के युवक की संदिग्ध मौत: मधेपुरा में मिला शव, परिजनों ने दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप Bihar News: बिहार के इस जिले में निशुल्क स्मार्ट डिजिटल लाइब्रेरी शुरू, स्थानीय छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत बेगूसराय में पुलिस और STF की संयुक्त कार्रवाई, मुठभेड़ में एक अपराधी घायल, 4 गिरफ्तार Bihar News: बिहार के इस जिले में विदेशी शराब की बड़ी खेप जब्त, पुलिस के दिमाग के आगे फेल हुआ तस्कर का जुगाड़ घुटने टेककर मायावती से मिले बिहार के इकलौते BSP विधायक सतीश सिंह, मुस्कुराती रहीं बसपा सुप्रीमो

बिहार: मिठाई चोरी में पकड़े गए बच्चे को कोर्ट ने किया रिहा, जज ने कहा- माखन चोरी बाल लीला तो मिठाई चोरी अपराध कैसे?

1st Bihar Published by: Updated Fri, 24 Sep 2021 05:35:51 PM IST

बिहार: मिठाई चोरी में पकड़े गए बच्चे को कोर्ट ने किया रिहा, जज ने कहा- माखन चोरी बाल लीला तो मिठाई चोरी अपराध कैसे?

- फ़ोटो

NALANDA : सेना बहाली की दौड़ पास की तो जज ने दे दी रिहाई. मां शराब बनाती थी और बेटा बेचता था, फिर भी कोर्ट ने कर दिया बरी. सच बोला किशोर तो किया रिहा, योजनाओं का लाभ देने का अधिकारियों को दिया आदेश. ये उन ऐतिहासिक फैसलों की हेडलाइन हैं , जिन्हें सुनाकर जज मानवेंद्र मिश्रा लोगों के दिलों पर राज करने लगे. एक बार फिर से जज मानवेंद्र मिश्रा ने एक ऐसा निर्णय सुनाया है, जिसे जानकार आप ही हैरान रह जायेंगे.


मिठाई चोरी के आरोप में पकड़े गए एक बच्चों को जज मानवेंद्र मिश्रा ने ये कहते हुए रिहा कर दिया कि  माखन चोरी बाल लीला तो मिठाई चोरी अपराध कैसे? दरअसल आरा का रहने वाला एक बच्चा कुछ दिन पहले अपने नानी के घर नालंदा जिला अंतगर्त हरनौत क्षेत्र के एक गांव आया था. उसके मामा और नाना की भी मौत हो चुकी है. एक दिन वह काफी भूखा था. वह पड़ोस की मामी के घर चला गया और वहां भूख मिटाने के लिए फ्रीज में रखी मिठाई खा ली. बचपन के कारण फ्रीज पर रखा मोबाइल लेकर गेम खेलने लगा. ऐसा करते हुए उसकी मामी ने पकड़ लिया और पुलिस को इसकी सूचना दे दी. 


पुलिस ने मामला दर्ज कर बच्चे को गिरफ्तार कर लिया. जब कोर्ट के सामने मामला आया तो सुनवाई के दौरान पाया गया कि महिला ने मामले को बढ़ा-चढ़ाकर पुलिस के समक्ष पेश किया. दरअसल वह भूखा था इसलिए उसने मिठाई चुराई. कोर्ट में जज के सामने बच्चा काफी डरा-सहमा हुआ था. जब उसे समझाया गया, तो वह फफक-फफक कर रोने लगा. रोते हुए उसने अपने परिवार की स्थिति बयां की. 


किशोर के अधिवक्ता कंचन कुमार की मानें तो किशोर के पिता रोग ग्रस्त हैं. वहीं मां मानसिक रूप से विक्षिप्त है. परिवार में आमदनी का कोई साधन नहीं है. तमाम बातों को सुनने के बाद जज ने महिला से कहा कि अगर उसका अपना बेटा मिठाई, मोबाइल या पैसे चुराता तो क्या वह उसे पुलिस को सौंप देती या उसे समझाती. सुनवाई के दौरान जज ने कहा माखन चोरी बाल लीला तो मिठाई चोरी अपराध कैसे है. मामले की एफआईआर करने वाले हरनौत प्रखंड के चेरो थानाध्यक्ष को चेताते हुए जज ने कहा कि छोटे-मोटे अपराध में किशोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने से बचें. उसे समाज की मुख्यधारा में लाने का प्रयास किया जाना चाहिए.


जज मिश्रा ने टिप्पणी करते हुए कहा कि सनातन संस्कृति में भगवान श्री कृष्ण को दूसरों के घर से माखन चुराने और हांडी फोड़ने की बातें कही गई हैं. इसे हमारी संस्कृति ने भगवान श्री कृष्ण की बाल लीला बताया. वहीं आज किशोर द्वारा भूख के कारण मिठाई चुराने को अपराध माना. यह कैसे हो सकता है.