ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के इस जिले में लगेगा रोजगार मेला, बढ़िया सैलरी के साथ मिलेंगी कई अन्य सुविधाएं Bihar News: पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे का भूमि अधिग्रहण 100 दिनों में होगा पूरा, परियोजना को मिली रफ्तार Road Accident: NH31 पर बाइक-ट्रक की भीषण टक्कर, 2 की मौत Bihar Rain Alert: राज्य के सभी जिलों में बारिश की चेतावनी जारी, अगले 5 दिन कुछ ऐसा रहेगा मौसम का हाल सहरसा में गर्भवती महिला की गर्भपात के दौरान मौत, परिजनों ने लगाए लिंग जांच और हत्या का आरोप खगड़िया: जमीन विवाद में चली गोलियां, युवक के पैर में लगी गोली, वीडियो वायरल BIHAR: डाक पार्सल वैन से 4200 बोतल प्रतिबंधित कोरेक्स सिरप बरामद, तस्कर भी गिरफ्तार सभी कमिश्नर और डीएम को मुख्य सचिव ने दिया निर्देश, कहा..मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण की शत-प्रतिशत सफलता सुनिश्चित हो बिहार के 12 जिलों से होकर गुजरेगा एक्सप्रेसवे: रक्सौल से हल्दिया पोर्ट तक ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे निर्माण के मार्गरेखा को मिली स्वीकृति BIHAR: चलती CNG कार में लगी भीषण आग, कार सवार ने कूद कर बचाई जान

बिहार: मिठाई चोरी में पकड़े गए बच्चे को कोर्ट ने किया रिहा, जज ने कहा- माखन चोरी बाल लीला तो मिठाई चोरी अपराध कैसे?

1st Bihar Published by: Updated Fri, 24 Sep 2021 05:35:51 PM IST

बिहार: मिठाई चोरी में पकड़े गए बच्चे को कोर्ट ने किया रिहा, जज ने कहा- माखन चोरी बाल लीला तो मिठाई चोरी अपराध कैसे?

- फ़ोटो

NALANDA : सेना बहाली की दौड़ पास की तो जज ने दे दी रिहाई. मां शराब बनाती थी और बेटा बेचता था, फिर भी कोर्ट ने कर दिया बरी. सच बोला किशोर तो किया रिहा, योजनाओं का लाभ देने का अधिकारियों को दिया आदेश. ये उन ऐतिहासिक फैसलों की हेडलाइन हैं , जिन्हें सुनाकर जज मानवेंद्र मिश्रा लोगों के दिलों पर राज करने लगे. एक बार फिर से जज मानवेंद्र मिश्रा ने एक ऐसा निर्णय सुनाया है, जिसे जानकार आप ही हैरान रह जायेंगे.


मिठाई चोरी के आरोप में पकड़े गए एक बच्चों को जज मानवेंद्र मिश्रा ने ये कहते हुए रिहा कर दिया कि  माखन चोरी बाल लीला तो मिठाई चोरी अपराध कैसे? दरअसल आरा का रहने वाला एक बच्चा कुछ दिन पहले अपने नानी के घर नालंदा जिला अंतगर्त हरनौत क्षेत्र के एक गांव आया था. उसके मामा और नाना की भी मौत हो चुकी है. एक दिन वह काफी भूखा था. वह पड़ोस की मामी के घर चला गया और वहां भूख मिटाने के लिए फ्रीज में रखी मिठाई खा ली. बचपन के कारण फ्रीज पर रखा मोबाइल लेकर गेम खेलने लगा. ऐसा करते हुए उसकी मामी ने पकड़ लिया और पुलिस को इसकी सूचना दे दी. 


पुलिस ने मामला दर्ज कर बच्चे को गिरफ्तार कर लिया. जब कोर्ट के सामने मामला आया तो सुनवाई के दौरान पाया गया कि महिला ने मामले को बढ़ा-चढ़ाकर पुलिस के समक्ष पेश किया. दरअसल वह भूखा था इसलिए उसने मिठाई चुराई. कोर्ट में जज के सामने बच्चा काफी डरा-सहमा हुआ था. जब उसे समझाया गया, तो वह फफक-फफक कर रोने लगा. रोते हुए उसने अपने परिवार की स्थिति बयां की. 


किशोर के अधिवक्ता कंचन कुमार की मानें तो किशोर के पिता रोग ग्रस्त हैं. वहीं मां मानसिक रूप से विक्षिप्त है. परिवार में आमदनी का कोई साधन नहीं है. तमाम बातों को सुनने के बाद जज ने महिला से कहा कि अगर उसका अपना बेटा मिठाई, मोबाइल या पैसे चुराता तो क्या वह उसे पुलिस को सौंप देती या उसे समझाती. सुनवाई के दौरान जज ने कहा माखन चोरी बाल लीला तो मिठाई चोरी अपराध कैसे है. मामले की एफआईआर करने वाले हरनौत प्रखंड के चेरो थानाध्यक्ष को चेताते हुए जज ने कहा कि छोटे-मोटे अपराध में किशोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने से बचें. उसे समाज की मुख्यधारा में लाने का प्रयास किया जाना चाहिए.


जज मिश्रा ने टिप्पणी करते हुए कहा कि सनातन संस्कृति में भगवान श्री कृष्ण को दूसरों के घर से माखन चुराने और हांडी फोड़ने की बातें कही गई हैं. इसे हमारी संस्कृति ने भगवान श्री कृष्ण की बाल लीला बताया. वहीं आज किशोर द्वारा भूख के कारण मिठाई चुराने को अपराध माना. यह कैसे हो सकता है.