NALANDA : एक ऐसी घटना सामने आई है, जो काफी हैरान करने वाली है. इस घटना के बारे में जानकार आपके भी होश उड़ जायेंगे. कहा जाता है कि जीवन जीने के लिये पति-पत्नी का एक दूसरे का सहयोग बहुत जरूरी है. बिना सहयोग के तरक्की की आशा नहीं की जा सकती है. इससे दांपत्य जीवन में विकास भी होता है लेकिन सोचिये कि अगर किसी के जीवन में अचानक कोई और आ जाये तो क्या बीतता होगा. क्योंकि ऐसी ही एक घटना बिहार पुलिस में पदस्थापित एक इंस्पेक्टर के साथ हुई है.
दरअसल पूरा मामला बिहार के नालंदा जिले का है, जहां एक थाना में पोस्टेड इंस्पेक्टर के साथ ऐसा वाकया हुआ, जिसके बारे में जानकार आप भी हैरान रह जायेंगे. दरअसल एक महिला बिहारशरीफ के गढ़ पर स्थित ब्यूटी पार्लर में अचानक चली आई और उसने ब्यूटी पार्लर की संचालिका को कहा कि वह इंस्पेक्टर की बीवी हैं. लेकिन उसका झूठ झठ से पकड़ा गया क्योंकि जिस ब्यूटी पार्लर की संचालिका को महिला झूठ बोल रही थी. वह संचालिका पहले से ही इंस्पेक्टर की पत्नी को पहचानती थी.
कल्पना ब्यूटी पार्लर में ये ड्रामा अभी चल ही रहा था कि तभी वहां एक महिला दारोगा भी आ पहुंची. फिर क्या था. ब्यूटी पार्लर की संचालिका ने उस महिला दारोगा से ही पूछ डाला कि क्या आप इंस्पेक्टर साहब की पत्नी को जानती हैं. इसपर महिला एसआई ने जवाब दिया कि हां बिलकुल वह उनसे परिचित हैं. इतनी बात ही ही रही थी कि फटाक से महिला दारोगा ने अपने व्हाट्सएप में इंस्पेक्टर की पत्नी की तस्वीर निकाली और ब्यूटी पार्लर की संचालिका को दिखा दी.
जब तक ब्यूटी पार्लर की संचालिका और महिला दारोगा के बीच ये सब बातें हो रही थीं. तब तक वो महिला ब्यूटी पार्लर से भाग निकली, जो कुछ मिनट पहले तक इंस्पेक्टर की पत्नी बनकर घूम रही थी. इंस्पेक्टर की पत्नी बनकर ब्यूटी पार्लर में अपना धौंस जमा रही थी. लेकिन जैसे ही इस राज से पर्दा उठा, महिला भी उठ गई और फरार होने में कामयाब रही.
कहा जाता है कि पति-पत्नी का रिश्ता दुनिया में सबसे पवित्र है. प्यार और विश्वास ही दो लोगों को एक-दूसरे से बांधे रखता है. पति-पत्नी के रिश्ते में दो लोग बिना कहे एक-दूसरे की भावनाओं को समझ जाते हैं. लेकिन यहां तो मामला ही कुछ और निकला. जिसने पुलिस इंस्पेक्टर को भी टेंशन में डाल दिया.
इस पूरे मामले पर जब इंपेक्टर से बातचीत हुई. तो उन्होंने भी ठहाके लगाए और कहा कि हां ये मामला सही है. लेकिन वो उस महिला को जानते तक नहीं हैं. चूंकि जब तक ये मामला उनके पास आता, उससे पहले ही ढोंगी महिला फरार होने में कामयाब रही. इसलिए उसकी पहचान भी नहीं हो पाई. बहरहाल ये मामला फिलहाल पुलिसवालों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.