1st Bihar Published by: Updated Tue, 20 Jul 2021 03:14:40 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से प्रेम कहानी की एक अनोखी घटना सामने आई है, जिसने सबको हैरान कर दिया है. दरअसल एक शादीशुदा महिला अपनी बहन के घर से प्रेमी के साथ भाग गई है. महिला के पति ने इस घटना को लेकर पुलिस में शिकायत की है. पत्नी के भागने के बाद वह काफी टेंशन में है. मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
घटना मुजफ्फरपुर जिले नगर थाना की है. दो बच्चे की मां अपने प्रेमी के साथ घर से भाग गई है. बताया जा रहा है कि महिला दो दिन से छपरा गांव स्थित अपनी बहन के यहाँ रह रही थी. महिला के साथ एक लड़का भी था, जिसे वह अपना देवर बता रही थी. बॉयफ्रेंड के बारे में महिला ने अपनी बहन को बताया कि युवक उसका छोटा देवर है. लेकिन बाद में महिला उसी लड़के के साथ फरार हो गई.
महिला के गायब होने की सूचना जब उसके पति को मिली तो वह हैरान रह गया. पत्नी की खोज-खबर लेने के लिए उसने अपनी साली को फोन मिलाया. लेकिन साली ने फोन पर अपने जीजा से जो बात कही, उसके पैर तले जमीन खिसक गई. उसने जीजा को बताया कि दीदी किसी लड़के के साथ आई थी, जिसे वह अपना देवर बता रही थी. इतना सुनते ही पति ने कहा की उसका कोई छोटा भाई नहीं है.
इस घटना को लेकर पीड़ित पति ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. उसने लड़के के ऊपर पत्नी को भगाकर ले जाने का आरोप लगाया है. उसने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी बच्चों के साथ छपरा गांव स्थित अपनी बहन के घर गई थी. वहां पहुंचने पर पत्नी से बातचीत हुई. उसने एक सप्ताह में लौट आने की बात कही थी. बाद में जब पत्नी की बहन से बातचीत हुई तो उसने बताया कि उसके साथ अप्पू नाम का एक युवक आया था. वह खुद को देवर बता रहा था. दो दिन यहां साथ रहा. इसके बाद वह बच्चों सहित उसकी पत्नी को अपने साथ ले गया.
जब पति ने अप्पू के संबंध में जानकारी जुटाई तो वह भी शादी-शुदा व एक बच्ची का बाप निकला. उसके किराये के मकान पर जाकर जब उसकी पत्नी को सारी बात बताई तो उसने कहा जो करना है कर लो. उसे कोई मतलब नहीं. मामला सामने आने के बाद नगर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही महिला को बरामद कर लिया जाएगा.