1st Bihar Published by: SONU SHARMA Updated Wed, 14 Apr 2021 04:19:10 PM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR : इस वक्त एक ताजा खबर मुजफ्फरपुर जिले से सामने आ रही है, जहां बलात्कार के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शख्स की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है, जिसके बाद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया है. आरोपी युवक को फिलहाल आइसोलेशन में रखा गया है.
बुधवार को मुजफ्फरपुर सदर हॉस्पिटल में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक दुष्कर्म का आरोपी जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव निकला. गिरफ्तार आरोपी को छोड़ पुलिस इधर उधर भागने लगी. जानकारी के अनुसार महिला थाना की पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के छोटी कल्याणी से दुष्कर्म के आरोप में मंगलवार की देर रात युवक को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार युवक पर आरोप है कि समीप के ही एक लड़की को शादी का झांसा देकर लगातार कई महीनों से दुष्कर्म कर रहा था.
शादी से जब युवक ने इनकार किया तो लड़की ने अपने परिजनों के साथ महिला थाना में युवक के खिलाफ शिकायत की. जिसके बाद महिला थाना की पुलिस ने मंगलवार की देर रात युवक को गिरफ्तार कर नगर थाना पर रखी थी. वहीं महिला थाना की पुलिस पूछताछ के बाद न्यायालय में प्रस्तुत करने से पहले कोरोना जांच के लिए सदर अस्पताल लाया था.
जांच के दौरान युवक का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकल गया. जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस कर्मी और आस पास के लोग इधर उधर भागने लगे. अंत में वरीय अधिकारियों के निर्देश पर महिला थाना की पुलिस युवक को गाड़ी में बैठा कोर्ट ले गई.