ISM पटना में छात्र परिषद शपथ ग्रहण समारोह, 17 छात्र प्रतिनिधियों ने ली बड़ी जिम्मेदारी SAHARSA: मणिकांत हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, दो ने कोर्ट में किया सरेंडर बिहटा चेन स्नैचिंग कांड का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार PURNEA: जानकीनगर पुलिस ने 12 घंटे में चोरी की घटना का किया खुलासा, दो गिरफ्तार बड़हरा की तीर्थ यात्रा पहल को नई गति, नथमलपुर से अयोध्या के लिए रवाना हुआ श्रद्धालुओं का जत्था विद्या विहार विद्यालय में अलंकरण समारोह, पूर्व छात्र IPS प्रवीन प्रकाश बने मुख्य अतिथि चुनाव से पहले एसपी का निरीक्षण, मीरगंज में सुरक्षा और प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा Bihar Politics: ‘वोट चोरी से प्रधानमंत्री बनें हैं नरेंद्र मोदी’ आरजेडी सांसद संजय यादव का बड़ा हमला हैदराबाद में सनातन महाकुंभ: सिंदूर महायज्ञ का हुआ आयोजन Bihar News: बिहार में यहां बनने जा रहीं दो फोरलेन सड़कें, पथ निर्माण विभाग ने भेजा डीपीआर; खर्च होंगे 201 करोड़
1st Bihar Published by: Updated Fri, 29 Oct 2021 08:21:46 AM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR : इस वक्त एक बड़ी खबर बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से सामने आ रही है. तीन लोगों की अचानक से मौत हो जाने की वजह से कोहराम मच गया है. घटना पर परिजनों का कहना है कि इनकी मौत जहरीली शराब पीने की वजह से हुई है. हालांकि, अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं है. फिलहाल इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मामला सरैया थाना क्षेत्र के रेपुरा का है. मृतकों में मुन्ना सिंह (32) और अवनीश सिंह (35) शामिल हैं. जबकि विपुल शाही की हालत गम्भीर थी लेकिन उसकी मौत हो गई. घटना को लेकर SDPO राजेश शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा. पुलिस की शुरूआती जांच में शराब पीने की बात सामने आई है. इसकी जांच जारी है.
इधर स्थानीय लोगों ने बताया कि गुरुवार देर रात तीनों के अलावा कई लोग गांव में एक पार्टी में शामिल हुए थे. इस दौरान जमकर शराब पार्टी हुई थी. मुन्ना सिंह और अवनीश सिंह भी इस पार्टी में शामिल हुए थे. देर रात जब तीनों घर आए तो इन तीनों की हालत बिगड़ने लगी. यह देखकर पार्टी में शामिल सभी लोग काफी डर गए. लोगों ने सरैया और इसके आसपास प्राइवेट अस्पतालों में इन्हें भर्ती कर चोरी छिपे इलाज कराना शुरू कर दिया. लेकिन कुछ ही देर में दो की मौत हो गयी. वहीं, एक की हालत गम्भीर देखकर डॉक्टर ने उसे रेफर कर दिया. लेकिन अस्पताल में तीसरे की भी मौत हो गई.
मामले पर एसएसपी जयंतकांत ने कहा कि तीन लोगों की मौत की जानकारी मिली है. सरैया SDPO से जांच कर पूरी रिपोर्ट मांगी गई है. पुलिस ये पता लगा रही है कि गांव में शराब से आई कहां से थी. इसे लेकर SDPO के नेतृत्व में एक टीम ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है. SDPO ने बताया कि अस्पताल में भर्ती विपुल का पता किया जा रहा है. उससे पूछताछ की जाएगी.
आपको बता दें कि बिहार में शराबबंदी कानून होने के बावजूद एक सप्ताह के अंदर जहरीली शराब से हुई मौतों की यह दूसरी घटना है. इससे पहले सीवान जिले के गुठनी थाना इलाके में शराब पीने से 5 लोगों की मौत हुई थी. इस मामले में एक गुठनी थानेदार राजेश कुमार सिंह और एक चौकीदार सस्पेंड किये गए थे. अब मुजफ्फरपुर में फिर जहरीली शराब पीने से मौत का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है.
मुजफ्फरपुर में भी 6 महीने पहले जहरीली शराब पीने से कटरा और मनियारी में पांच लोगों की मौत हुई थी. मामले में कटरा थानेदार और सर्किल इंस्पेक्टर मिथिलेश झा को सस्पेंड कर दिया गया था.