बिग ब्रेकिंग: बिहार के मुख्य सचिव अरूण सिंह की कोरोना से मौत, हॉस्पिटल में थे भर्ती

बिग ब्रेकिंग: बिहार के मुख्य सचिव अरूण सिंह की कोरोना से मौत, हॉस्पिटल में थे भर्ती

PATNA : बिहार में कोरोना महामारी का कहर जारी है. इस वक्त एक बड़ी खबर पटना से सामने आ रही है. बिहार के बिहार के मुख्य सचिव अरूण कुमार सिंह की कोरोना से मौत हो गई है. मुख्य सचिव अरूण कुमार सिंह को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. मुख्य सचिव की मौत के बाद प्रशासनिक गलियारे में शोक की लहर है. 


अरुण कुमार सिंह 1985 बैच के बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी थे. 28 फरवरी को सरकार ने उन्हें मुख्य सचिव के पद पर तैनात किया था.  पिछले दिनों वह कोरोना संक्रमित पाए गए थे और तब से लगातार उनका इलाज चल रहा था.


गौरतलब हो कि 1985 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अरुण कुमार सिंह फ़रवरी महीने में बिहार के मुख्य सचिव बने थे. इससे पहले अरुण कुमार सिंह बिहार के विकास आयुक्त की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. अरुण कुमार सिंह 31 अगस्त को सेवानिवृत्त होने वाले थे. लेकिन उससे पहले ही कोरोना ने उनकी जिंदगी छीन ली.



मुख्या सचिव के निधन पर बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने दुःख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि "1985 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी बिहार के मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह के निधन से अत्यंत मर्माहत हूं। वे अनुभवी एवं कुशल प्रशासक थे। उनके निधन से प्रशासनिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को चिरशांति प्रदान करें।"