मोतिहारी में दिनदहाड़े बमबाजी, दो लोग घायल, धमाके की आवाज से दहशत में लोग

मोतिहारी में दिनदहाड़े बमबाजी, दो लोग घायल, धमाके की आवाज से दहशत में लोग

MOTIHARI : बिहार के पूर्वी चंपारण जिले से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां आपसी विवाद में दो भाइयों ने एक दूसरे पर बम से हमला कर दिया. इस हमले में उनकी बहन भी चपेट में आ गई. आनन-फानन में दोनों घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. 


मामला मलाही थाना क्षेत्र के पुरंदरपुर गांव का है. यहां दो भाइयों के बीच आपसी विवाद को लेकर एक भाई ने दूसरे भाई पर बम से हमला कर दिया. हमले में भाई के साथ एक बहन भी जख्मी हो गई. दोनों को अरेराज रेफरल अस्पताल से इलाज के बाद डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी रेफर कर दिया. मोतिहारी के एक निजी अस्पताल में दोनों का इलाज चल रहा है. 


मिली जानकारी के अनुसार, आपसी हिस्सेदारी को लेकर पुरंदरपुर गांव में शत्रुघ्न प्रसाद और मनोज प्रसाद के बीच विवाद चल रहा था, जिसमें शत्रुघ्न प्रसाद ने अपने सगे भाई मनोज प्रसाद पर बम से हमला कर दिया. मां को देखने आई बहन रीना देवी भी जख्मी हो गई. मनोज प्रसाद को पीठ वऔर रीना देवी को पैर में बम का छरा लगा है.


इस घटना की जानकारी देते हुए मलाही थानाध्यक्ष संजय कुमार पाठक ने बताया कि एक भाई ने दूसरे भाई पर बम से जानलेवा हमला किया है. शत्रुधन प्रसाद पहले मर्डर केस में जेल भी जा चुका है. वह आपराधिक छवि का व्यक्ति है. अरेराज एएसपी अभिनव धीमान ने बताया कि उनकी जन वितरण की दुकान पिता के नाम से थी. उनकी मौत के बाद मां के नाम से दुकान हुआ, जिसे मनोज ही चलाता था, दोनों भाई के बीच आपसी हिस्सेदारी को लेकर विवाद है.