ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के दो थानेदारों को SSP ने किया लाइन हाजिर, सरकारी काम में लापरवाही पड़ी भारी Bihar News: बिहार के दो थानेदारों को SSP ने किया लाइन हाजिर, सरकारी काम में लापरवाही पड़ी भारी Bihar Police Alert: स्वतंत्रता दिवस और चेहल्लुम को लेकर बिहार में हाई अलर्ट, पुलिस मुख्यालय ने जिलों को जारी किए निर्देश Bihar Police Alert: स्वतंत्रता दिवस और चेहल्लुम को लेकर बिहार में हाई अलर्ट, पुलिस मुख्यालय ने जिलों को जारी किए निर्देश Bihar Crime News: बिहार में बैंक के 251 खातों से 5.58 करोड़ की साइबर ठगी, ईओयू ने दर्ज किया केस Bihar Crime News: बिहार में बैंक के 251 खातों से 5.58 करोड़ की साइबर ठगी, ईओयू ने दर्ज किया केस Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा, तीन नाबालिग लड़कियां बरामद; भारी मात्रा में मिलीं गर्भ निरोधक गोलियां Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा, तीन नाबालिग लड़कियां बरामद; भारी मात्रा में मिलीं गर्भ निरोधक गोलियां Bihar Election 2025: कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक की तारीख तय, बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के साथ होगी चर्चा Bihar Election 2025: कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक की तारीख तय, बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के साथ होगी चर्चा

बिहार के MLC कर रहे हैं फर्जी दारोगा की बहाली? खगड़िया में वर्दी पहन कर योगदान करने पहुंचे दो फर्जी सब इंस्पेक्टर, पूछताछ में खुला बड़ा राज

1st Bihar Published by: Updated Tue, 18 Jan 2022 08:56:07 PM IST

बिहार के MLC कर रहे हैं फर्जी दारोगा की बहाली? खगड़िया में वर्दी पहन कर योगदान करने पहुंचे दो फर्जी सब इंस्पेक्टर, पूछताछ में खुला बड़ा राज

- फ़ोटो

PATNA: बिहार के खगड़िया जिले में दो स्टार वाली पुलिस की वर्दी पहन कर दो युवक एसपी ऑफिस पहुंच गये। कड़क वर्दी और पुलिस बूट से लेकर बेल्ट तक दरोगा के माफिक एसपी ऑफिस पहुंचे दोनों युवकों ने कहा कि वे ड्यूटी ज्वाइन करने आये थे लेकिन एसपी को शक हो गया। फिर छानबनी की गयी तो बड़ा राज सामने आ गया। फर्जीवाड़े का बड़ा खेल बिहार के एक एमएलसी के नाम पर खेला जा रहा है। 


खगडिय़ा जिले में दो फर्जी दारोगा को गिरफ्तार किया गया है. दोनों से गहन पूछताछ बाद केस दर्ज किया गया और मंगलवार को उन्हें जेल भेज दिया गया है। हुआ यूं कि दारोगा की वर्दी पहनकर और उस पर दो स्टार लगाकर दोनों युवक एसपी ऑफिस में योगदान देने पहुंचे थे. बात एसपी अमितेश कुमार तक पहुंचायी गयी तो उन्हें गड़बड़ी की आशंका हुई। दरअसल पुलिस मुख्यालय से किसी दारोगा की ज्वाइनिंग के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गयी थी। लिहाजा एसपी ने तत्काल चित्रगुप्तनगर थानेदार संजीव कुमार को बुलाया और दोनों से पूछताछ करने को कहा गया।


MLC कर रहे हैं फर्जीवाड़ा?

दारोगा बनकर आय़े दोनों युवकों को पुलिस थाने ले गयी। वहां उनसे पूछताछ की गयी तो राज खुला। दोनों युवकों ने कहा कि वे बिहार पशु क्रूरता निवारण सोसायटी से दारोगा के पद पर बहाल हुए हैं। दोनों ने बताया कि खगड़िया से पहले वे आरा और सुपौल में ड्यूटी कर चुके हैं। फर्जी दारोगा बनकर आये युवकों ने कहा कि पशु क्रूरता निवारण सोसायटी के सचिव रत्नेश्वर प्रसाद सिंह ने उनका योगदान कराया है। लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात जो सामने आयी वह एक एमएलसी से जुड़ी है। दोनों युवकों ने कहा कि जिस सोसायटी ने उन्हें दारोगा बनाया है उसके चेयरमैन एक एमएलसी हैं। दोनों फर्जी दारोगा ने बताया कि सोसायटी के चेयरमैन एमएलसी समीर कुमार हैं। पुलिस को आशंका है कि फर्जी दारोगा का तार पटना से जुड़ा हुआ है और गहन जांच हो तो कई बड़े चेहरे घेरे में आ सकते हैं। 


पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार फर्जी दारोगा में एक राजेश महतो बेगूसराय के रतनपुर का रहने वाला है। औऱ दूसरा आलोक कुमार बेगूसराय के हेमरा का रहने वाला है। चित्रगुप्तनगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि दोनों पर फर्जीवाड़े का केस दर्ज किया गया है। और न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. वैसे पुलिस इस मामले में आगे भी छानबीन कर रही है।


पहले भी खगड़िया में पकड़ाया था फर्जी दारोगा

हम आपको बता दें कि इससे पहले भी खगड़िया में फर्जी दारोगा पकड़ा गया था। कुछ महीने पहले मानसी थाना में फर्जी दारोगा विक्रम कुमार को गिरफ्तार किया था। वह तो महीनों तक थाने में ड्यूटी करता रहा। विक्रम कुमार भी बेगूसराय का ही रहने वाला है। फर्जी दारोगा विक्रम कुमार से पूछताछ में कई सनसनीखेज बातें सामने आयी थीं। वैसे सवाल ये उठ रहा है कि खगड़िया जिले में ही क्यों फर्जी दारोगा का खेल खेला जा रहा है।