बिहार : बड़े हादसे में चार लोगों की मौत, करंट की चपेट में आने से तोड़ा दम

बिहार : बड़े हादसे में चार लोगों की मौत, करंट की चपेट में आने से तोड़ा दम

MADHEPURA : बिहार के मधेपुरा जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है. रंट की चपेट में आने से एक के बाद एक चार लोगों की जान चली गई है. इस दर्दनाक हादसे के बाद मृतकों के घर के कोहराम मच गया है.


घटना मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज के बुधमा ओपी की है. यहां सिनवारा गांव में करंट की चपेट में आने से एक के बाद एक चार लोगों की मौत हो गई. शौचालय की टंकी का शटरिंग खोलने के दौरान चारों लोग चपेट में आ गए थे. मौत के शिकार हुए लोगों में एक घर का मालिक और तीन मजदूर हैं.


बताया जा रहा है कि महेश्वरी मंडल और गोनर मंडल ने अपने घर में शौचालय का निर्माण कराया था. शौचालय की टंकी का शटरिंग खोलने के लिए मजदूरों को बुलाया गया था. शटरिंग खोलने के दौरान पैर फिसलने से एक मजदूर के हाथ से बिजली का तार और बल्व छूट गया. तार और बल्व टंकी के बनाए गए पानी भरे गड्ढे में गिर गए. इससे पानी में करंट फैल गया. माहेश्वरी मंडल हौद में नीचे उतरा तो करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. 


काफी देर तक बाहर नहीं आने पर शटरिंग खोलने आए मजदूर दीनानाथ राम नीचे उतरा. करंट से उसकी भी मौत हो गई. दोनों के बाहर नहीं निकलने पर बाकी बचे दो मजदूर नवल किशोर राम और नीतीश कुमार बारी-बारी से दोनों को देखने गए. वे दोनों भी करंट की चपेट में आ गए. करंट लगने से दोनों मजदूरों के चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे आस- पास के लोगों ने देखा कि उनकी मौत हो गयी है. 


इस बड़ी घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष जयप्रकाश चौधरी, सीओ मनोरंजन कुमार मधुकर, बुधमा ओपी अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार सिंहा आदि ने मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी ली. सीओ ने बताया कि मृतकों के परिजनों को नियमानुसार आर्थिक सहायता दी जाएगी.