PATNA : बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर सारी तैयारियां लगभग कर ली गई हैं. पहले और दूसरे चरण के मतदान को लेकर नामांकन की प्रक्रिया भी पूरी हो गई है. इधर चुनाव को देखते हुए लॉ एंड आर्डर को भी सख्त कर दिया गया है. इसी बीच बिहार के लखीसराय जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसकी काफी चर्चा की जा रही है. पुलिस ने शराब के नशे में चार लोगों के साथ भावी मुखिया को गिरफ्तार किया है, जो नामांकन के बाद दोस्तों के साथ मिलकर शराब पार्टी करा रहा था.
मामला लखीसराय जिले के हलसी थाना क्षेत्र का है. यहां पुलिस ने प्रेमडीहा मोड़ के पास भावी मुखिया और उसके तीन दोस्तों को शराब के नशे में गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि पुलिस गश्ती के दौरान लगभग 10 बजे पुलिस ने चारों व्यक्ति को नशे की हालत में गिरफ्तार किया. इस घटना के बाबत मिली जानकारी के मुताबिक धीरा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी चंदन कुमार (27) को पुलिस ने गिरफ्तार, जो धीरा गांव के ही रहने वाले जहुरी पासवान का बेटा बताया जा रहा है.
इसके साथ-साथ पुलिस ने धीरा गांव के रहने वाले लेखा पासवान के बेटे श्रीराम पासवान (32), प्रेमडीहा गांव के रहने वाले हसीन खान के बेटे ईजाद खान (26) और हलसी गांव के रहने वाले भांसो यादव के बेटे यमुना यादव (38) को भी गिरफ्तार किया है. ये सभी शराब पार्टी के बाद नशे की हालत में घूम रहे थे. पेट्रोलिंग के दौरान इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
हलसी थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि करीबन 10 बजे नशे के हालत में मुख्य सड़क पर चारो शराबी घूम रहा था, जिसे पुलिस गश्ती टीम ने गिरफ्तार कर मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. शराब पीने की पुष्टि होने के बाद चारो की जेल भेजा गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
उधर जिले के अलीगंज प्रखंड में द्वितीय चरण में मतदान को लेकर सोमवार को नामांकन दाखिल करने की तिथि समाप्त हो गई. नामांकन का पर्चा दाखिल करने के अंतिम दिन काफी गहमा-गहमी बनी रही. कोदवरिया पंचायत से अजय यादव की पत्नी पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष रूणा देवी एवं अशोक सम्राट उर्फ अशोक यादव की पत्नी गीता देवी ने अपने समर्थकों के साथ मुखिया पद के लिए नामांकन का पर्चा दाखिल किया.
वहीं कोलहाना पंचायत से शंभु सिंह की पत्नी मालती देवी ने भी मुखिया पद के लिए नामांकन भरा। पुरसंडा पंचायत से मुखिया पद के लिए रानी प्रसाद ने मुखिया पद के लिए नामांकन का पर्चा दाखिल किया. वहीं दीननगर पंचायत से मुखिया पद के लिए मो ओवैदुललाह खान ने मुखिया पद के लिए पर्चा दाखिल किया. कोदवरिया पंचायत से सरपंच पद से नीशू कुमारी ,अलीगंज पंचायत से वार्ड नंबर 6 से लक्ष्मी देवी ,कोदवरिया से लालती देवी वार्ड सदस्य के लिए नामांकन का पर्चा दाखिल किया. बताया जा रहा है कि अंतिम दिन कुल विभिन्न पदों पर 222 लोगों ने नामांकन का पर्चा भरा.
बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी विवेक कुमार ने बताया कि नामांकन के आखिरी दिन कुल विभिन्न पदों पर कराये गये नामांकन में कुल मुखिया पद पर 87, सरपंच के 71,पंचायत समिति के 99, पंच के 269, वार्ड सदस्य के 655 उम्मीदवारों ने विभिन्न पंचायत से विभिन्न पदों पर नामांकन का पर्चा दाखिल किया .। पांच पदों के लिए कुल 1181 उम्मीदवारों ने विभिन्न पंचायत से उम्मीदवारी दी है.