ARWAL: बिहार के अरवल जिले के एक किसान के बेटे को 1.75 करोड़ की फैलोशिप मिली है। अब वह अमेरिका में PHD की पढ़ाई करेगा। आलोक कुमार अरवल के बिथरा गांव का रहने वाला है। इनके पिता रणधीर कुमार पेशे से किसान हैं और मां आंगनबाड़ी में सेविका है।
अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ हयूस्टन में चयनित होकर अरवल जिले बिथरा गाँव निवासी 23 वर्षीय आलोक कुमार ने साबित कर दिया कि मेहनत करने वालों की हार नहीं होती| अलोक की यह उपलब्धि इसलिए भी खास है क्योंकि अपनी पीएचडी की पढ़ाई दौरान उन्हें लगभग 2,50,000 रुपए प्रतिमाह छात्रवृत्ति के साथ प्रेसिडेंशियल फेलोशिप और फ्री ट्यूशन का भी लाभ मिलेगा| किसान रणधीर कुमार का बेटा आलोक अब अमेरिका में पढ़ाई पूरी करेगा। इससे परिवार के लोग काफी खुश है। वही इलाके के लोग भी काफी उत्साहित हैं।