खगड़िया में मर्डर से सनसनी, अपराधियों ने दिनदहाड़े एक व्यक्ति को मारी गोली

खगड़िया में मर्डर से सनसनी, अपराधियों ने दिनदहाड़े एक व्यक्ति को मारी गोली

KHAGARIA : बिहार में लॉकडाउन के बावजूद भी आपराधिक घटनाएं काफी तेजी से बढ़ रही हैं. आये दिन लूट, हत्या और बलात्कार जैसी बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. ताजा मामला बिहार के खगड़िया जिले की है, जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े एक शख्स का मर्डर कर दिया है. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.


वारदात खगड़िया जिले के पसराहा थाना इलाके की है, जहां पीपरपांती गांव अपराधियों ने दिनदहाड़े एक व्यक्ति की हत्या कर दी. मृतक की पहचान रविन यादव के रूप में की गई है. इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने रविन यादव के सिर में गोलीमारी है. गोली लगने के बाद स्पॉट पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया. 


वारदात की सूचना मिलते ही फ़ौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. गोगरी डीएसपी ने बताया कि अपराधियों ने एक अधेड़ की हत्या की है. पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है. पुलिस अभिरक्षा में डेड बॉडी का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. हत्या के कारणों का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है. स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है.