Ara News: समाजसेवा अजय सिंह ने दिखाया बड़ा दिल, छात्र-छात्राओं के बीच प्रोत्साहन राशि का करेंगे वितरण Ara News: समाजसेवा अजय सिंह ने दिखाया बड़ा दिल, छात्र-छात्राओं के बीच प्रोत्साहन राशि का करेंगे वितरण Bihar police news: उधारी के विवाद में व्यापारी को झूठे केस में फंसाना दारोगा को पड़ा भारी, DIG ने किया सस्पेंड, DSP पर भी जांच शुरू Police Encounter: एनकाउंटर में मारा गया JJMP चीफ पप्पू लोहरा, सरकार ने घोषित कर रखा था 15 लाख का इनाम Police Encounter: एनकाउंटर में मारा गया JJMP चीफ पप्पू लोहरा, सरकार ने घोषित कर रखा था 15 लाख का इनाम Vat savitri vrat 2025: क्यों करती हैं सुहागनें वट वृक्ष की पूजा? जानिए पौराणिक कथा PM modi Bihar visit : प्रधानमंत्री मोदी का होगा दो दिवसीय बिहार दौरा, पटना में रोड शो और करोड़ों की योजनाओं का करेंगें ऐलान CM Nitish delhi visit :मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दो दिवसीय दिल्ली दौरा, नीति आयोग और एनडीए की बैठकों में होंगे शामिल Police Encounter: एनकाउंटर में कुख्यात अपराधी गुरुदेव मंडल ढेर, अन्य फरारों की तलाश जारी Anshul Mishra Contempt Case: कोर्ट ने क्यों सुना दी IAS अंशुल मिश्रा को एक माह की सजा,साथ में जज ने लगाई फटकार
1st Bihar Published by: Updated Fri, 07 May 2021 02:03:50 PM IST
- फ़ोटो
KHAGARIA : बिहार में कोरोना महामारी के साथ-साथ अपराधियों ने भी पुलिस की नाक में दम कर रखा है. इस वक्त एक बड़ी खबर खगड़िया जिले से सामने आ रही है, जहां कोविड वार्ड से मोस्ट वांटेड क्रिमिनल फरार हो गया है, जिसे परसों ही एसटीएफ और बिहार पुलिस की टीम ने मुठभेड़ के दौरान कुख्यात छबीला यादव के साथ गिरफ्तार किया था.
घटना खगड़िया के कोविड डेडिकेटेड हेल्थ सेंटर की है, जहां वार्ड में इलाज करा रहा कोरोना पॉजिटिव कुख्यात अपराधी रुपेश फरार हो गया. जानकारी मिली है कि 5 मई को पकडे जाने के बाद पुलिस ने प्रोटोकॉल के मुताबिक इसका कोरोना टेस्ट कराया. जिसमें रुपेश की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. संक्रमित पाए जाने के बाद रुपेश को पुलिस ने इलाज के लिए कोविड डेडिकेटेड हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां से शुक्रवार को ये पुलिस को चकमा देकर भाग नकलने में सफल रहा. रुपेश के भागने के बाद ड्यूटी पर तैनात तीन चौकीदारों को गिरफ्तार किया गया है. इनके ऊपर कार्रवाई की बात सामने आ रही है.
गौरतलब हो कि बीते 5 मई को खगड़िया के रोहियार दियारा में दिनदहाड़े पुलिस औऱ अपराधियों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग हुई थी. काफी देर तक चले मुठभेड़ के बाद पुलिस ने 25 हजार के इनामी मुजरिम छबीला यादव को धर दबोचा गया था. पुलिस की गोली से छबीला यादव का एक साथी घायल हो गया था. बुधवार की दोपहर ये मुठभेड खगड़िया के मानसी थाना क्षेत्र के रोहियार दियारा में हुई थी.
दरअसल बिहार पुलिस के STF को कुख्यात छबीला यादव और उसके गिरोह के दियारा इलाके में छिपे होने की खबर मिली थी. इसके बाद STF ने जिला पुलिस को साथ लेकर दियारा इलाके में धावा बोला था. पुलिस दल को देखते ही छबीला औऱ उसके साथियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की. दोनों तरफ से काफी देर तक फायरिंग होती रही.
पुलिस की फायरिंग में छबीला यादव गिरोह के एक सदस्य रूपेश साव को गोली लगी. पुलिस सूत्रों ने बताया कि रूपेश साव के पैर में गोली लगी. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने घायल रूपेश साव के साथ साथ कुख्यात छबीला यादव को भी धर दबोचा. उस गिरोह का एक औऱ सदस्य छोटू साव भी पकड़ा गया. पुलिस ने मुठभेड़ में अपराधियों को धर दबोचने के बाद उनके पास से हथियारों का जखीरा भी बरामद किया. छबीला यादव गिरोह के ठिकाने से एक सेमी ऑटोमेटिक रायफल, एक रेगुलर रायफल, एक कट्टा के साथ साथ 75 गोलियां बरामद की गयी. पुलिस ने उनके पास से 2 बिंडोलिया भी बरामद किया. कुछ औऱ अपराधी हथियार के साथ भाग निकले.
पुलिस ने बताया कि कुख्यात छबीला यादव खगड़िया दियारा का आतंक माना जाता है. लंबे अर्से से पुलिस को उसकी तलाश थी. छबीला यादव से पूछताछ की जा रही है. इसमें कई अहम सुराग हाथ लगने की संभावना है.