ब्रेकिंग न्यूज़

India Attacked Pakistan: भारत का निशाना बहावलपुर क्यों बना? जैश का गढ़, लश्कर का अड्डा Operation Sindoor: भारत का पाक आतंकी ठिकानों पर ताबड़तोड़ हमला, 9 अड्डे तबाह, पाकिस्तान में हड़कंप Opearation sindoor :' न आतंक रहे न अलगावबाद रहे ..' ऑपरेशन सिंदूर को लेकर लालू -तेजस्वी ने दी बधाई, यहां पढ़िए क्या कहा Opearation sindoor: ऑपरेशन सिंदूर; पहलगाम का बदला लेने को आखिर क्यों चुना गया यह नाम, पढ़िए यह खबर Indian army strike pok : एयर स्ट्राइक के बाद बौखलाया पाकिस्तान, इस जगह शुरू की गोलीबारी; सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब Bihar News: सायरन बजते ही इन जिलों में होगा ब्लैक आउट, इससे पहले जरूर जान लें यह 10 बातें पेंट करने के दौरान 20 फीट की ऊंचाई से गिरा मजदूर, मौत से मचा हड़कंप, गोदाम मालिक पर लापरवाही का आरोप BUXAR: उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने बक्सर के भारत प्लस एथनॉल प्लांट का किया दौरा, कंपनी के CMD अजय सिंह ने किया स्वागत बिहार में वज्रपात से 5 लोगों की मौत, मृतकों के आश्रितों को CM नीतीश ने 4-4 लाख रूपये देने का दिया निर्देश मधुबनी एसपी ने फिर की बड़ी कारवाई, हरलाखी थानाध्यक्ष जीतेन्द्र सहनी को किया सस्पेंड

बिहार: कोविड वार्ड से मोस्ट वांटेड क्रिमिनल फरार, परसों ही एनकाउंटर में STF ने पकड़ा था

1st Bihar Published by: Updated Fri, 07 May 2021 02:03:50 PM IST

बिहार: कोविड वार्ड से मोस्ट वांटेड क्रिमिनल फरार, परसों ही एनकाउंटर में STF ने पकड़ा था

- फ़ोटो

KHAGARIA : बिहार में कोरोना महामारी के साथ-साथ अपराधियों ने भी पुलिस की नाक में दम कर रखा है. इस वक्त एक बड़ी खबर खगड़िया जिले से सामने आ रही है, जहां कोविड वार्ड से मोस्ट वांटेड क्रिमिनल फरार हो गया है, जिसे परसों ही एसटीएफ और बिहार पुलिस की टीम ने मुठभेड़ के दौरान कुख्यात छबीला यादव के साथ गिरफ्तार किया था. 


घटना खगड़िया के कोविड डेडिकेटेड हेल्थ सेंटर की है, जहां वार्ड में इलाज करा रहा कोरोना पॉजिटिव कुख्यात अपराधी रुपेश फरार हो गया. जानकारी मिली है कि 5 मई को पकडे जाने के बाद पुलिस ने प्रोटोकॉल के मुताबिक इसका कोरोना टेस्ट कराया. जिसमें रुपेश की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. संक्रमित पाए जाने के बाद रुपेश को पुलिस ने इलाज के लिए कोविड डेडिकेटेड हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां से शुक्रवार को ये पुलिस को चकमा देकर भाग नकलने में सफल रहा. रुपेश के भागने के बाद ड्यूटी पर तैनात तीन चौकीदारों को गिरफ्तार किया गया है. इनके ऊपर कार्रवाई की बात सामने आ रही है. 



गौरतलब हो कि बीते 5 मई को खगड़िया के रोहियार दियारा में दिनदहाड़े पुलिस औऱ अपराधियों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग हुई थी. काफी देर तक चले मुठभेड़ के बाद पुलिस ने 25 हजार के इनामी मुजरिम छबीला यादव को धर दबोचा गया था. पुलिस की गोली से छबीला यादव का एक साथी घायल हो गया था. बुधवार की दोपहर ये मुठभेड खगड़िया के मानसी थाना क्षेत्र के रोहियार दियारा में हुई थी.


दरअसल बिहार पुलिस के STF को कुख्यात छबीला यादव और उसके गिरोह के दियारा इलाके में छिपे होने की खबर मिली थी. इसके बाद STF ने जिला पुलिस को साथ लेकर दियारा इलाके में धावा बोला था. पुलिस दल को देखते ही छबीला औऱ उसके साथियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की. दोनों तरफ से काफी देर तक फायरिंग होती रही. 


पुलिस की फायरिंग में छबीला यादव गिरोह के एक सदस्य रूपेश साव को गोली लगी. पुलिस सूत्रों ने बताया कि रूपेश साव के पैर में गोली लगी. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने घायल रूपेश साव के साथ साथ कुख्यात छबीला यादव को भी धर दबोचा. उस गिरोह का एक औऱ सदस्य छोटू साव भी पकड़ा गया. पुलिस ने मुठभेड़ में अपराधियों को धर दबोचने के बाद उनके पास से हथियारों का जखीरा भी बरामद किया. छबीला यादव गिरोह के ठिकाने से एक सेमी ऑटोमेटिक रायफल, एक रेगुलर रायफल, एक कट्टा के साथ साथ 75 गोलियां बरामद की गयी. पुलिस ने उनके पास से 2 बिंडोलिया भी बरामद किया. कुछ औऱ अपराधी हथियार के साथ भाग निकले. 


पुलिस ने बताया कि कुख्यात छबीला यादव खगड़िया दियारा का आतंक माना जाता है. लंबे अर्से से पुलिस को उसकी तलाश थी. छबीला यादव से पूछताछ की जा रही है. इसमें कई अहम सुराग हाथ लगने की संभावना है.