1st Bihar Published by: Updated Wed, 05 Feb 2020 06:47:49 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: राम मंदिर के ट्रस्ट बनाने की घोषणा हुई है. इसमें 15 सदस्य होंगे. बताया जा रहा है कि इसमें बिहार के कामेश्वर चौपाल को भी शामिल किया गया है. इनको दलित समाज से रखा गया है. चौपाल दो बार एमएलसी रह चुके हैं.
1989 में रखी थी राममंदिर के लिए पहली ईंट
1989 में जब राम मंदिर के नींव की पहली ईंट सुपौल के रहने वालेकामेश्वर चौपाल ने रही रखी थी. उस समय तब पूरे भारतके हिंदू विद्वानों ने कामेश्वर चौपाल के नाम का चयन किया था. इसका सबसा बड़ा वजह उनका दलित नेता होना था. चौपाल राम मंदिर आंदोलन में भी सक्रिय भूमिका निभा चुके हैं. इसके अलावे वह बिहार बीजेपी के महामंत्री भी रह चुके हैं.
राम मंदिर को लेकर आज बड़ा फैसला
अयोध्या में राम मंदिर बनाने को लेकर मोदी सरकार ने आज बड़ा फैसला लिया. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को राम मंदिर ट्रस्ट बनाने को मंजूरी दे दी. पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में राम मंदिर ट्रस्ट बनाने का ऐलान किया. इस ट्रस्ट का नाम ‘श्री राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र’ रखा गया है. लोकसभा में पीएम ने इसके साथ ही अयोध्या में सरकार द्वारा कब्जाई गई 67 एकड़ जमीन को भी ट्रस्ट को देने की बात की. केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में 15 ट्रस्टी होंगे, जिसमें एक ट्रस्टी हमेशा दलित समाज से रहेगा. गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करके कहा कि सामाजिक सौहार्द को मजबूत करने वाले ऐसे अभूतपूर्व निर्णय के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अनेक अनेक बधाई देता हूं.