बिहार: वज्रपात से एक युवक की मौत, आकाशीय बिजली गिरने से 9 लोग झुलसे

बिहार: वज्रपात से एक युवक की मौत, आकाशीय बिजली गिरने से 9 लोग झुलसे

KAIMUR : बिहार में समय से पहले दक्षिण-पक्ष्चिम मानसून का जबरदस्त असर देखने को मिल रहा है. राज्य के कई जिलों में बारिश हो रही है. इस वक्त एक बड़ी खबर सूबे के कैमूर जिले से सामने आ रही है. यहां वज्रपात से एक युवक की मौत हो गई है. जबकि 8 अन्य लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गए हैं. 


घटना कैमूर जिले के करमचट थाना क्षेत्र की है. यहां बाराडीह गांव में ठनका गिरने से एक युवक की जान चली गई है. बताया जा रहा है कि इस घटना में कुल 9 लोग झुलसे थे. जिसमें से आठ लोग जख्मी बताये जा रहे हैं. जख्मियों को आनन-फानन में इलाज के लिए रोहतास जिले के के चेनारि स्थित एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टर उनकी इलाज में जुटे हुए हैं. 


आपको बता दें कि मौसम विभाग के मुताबिक बिहार  में अगले पांच दिनों तक ऐसी ही स्थिति रहने वाली है. अगले 5 दिनों तक बारिश की संभावना है. इसी के साथ विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान कई इलाकों में भारी बारिश के साथ वज्रपात की भी आशंका जताई गई है.


पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले तीन दिनों तक मॉनसून के सक्रिय रहने और बारिश के आसार हैं. वहीं इसके बाद भी अगले दो दिनों तक बारिश की संभावना जताई गई है. इस बीच बिहार में जून के महीने में अच्छी बारिश की उम्मीद की जा रही है.