बिहार: शादी में प्रेमिका ने बॉयफ्रेंड का बजाया बैंड, ऐन मौके पर आकर बोली.. मेरे साथ शारीरिक संबंध है, मैं ही शादी करूंगी

बिहार: शादी में प्रेमिका ने बॉयफ्रेंड का बजाया बैंड, ऐन मौके पर आकर बोली.. मेरे साथ शारीरिक संबंध है, मैं ही शादी करूंगी

KAIMUR : बिहार के कैमूर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जो काफी हैरान करने वाला है. दरअसल प्रेमी की शादी में बरात निकलने से पहले ऐन मौके पर एंट्री मारकर प्रेमिका ने उसकी बैंड बजा दी. यहां तक की मामला पुलिस थाने तक पहुंच गया और आखिरकार प्रेमिका से ही दूल्हे को शादी रचानी पड़ गई. 


मामला कैमूर जिले के चैनपुर थाना का है. यहां के चैनपुर थाना में मंदिर में एक प्रेमी युगल की शादी कराई गई. बताया जा रहा है कि किसी और लड़की के साथ लड़के की शादी तय की गई थी. आज ही दूल्हे का बरात जाने वाला था. लेकिन बारात निकलने से पहले ही प्रेमिका उसके घर पर पहुंच गई और जमकर हंगामा की. प्रेमिका ने पुलिस में इसकी शिकायत कर दी. 


प्रेमिका की शिकायत पर पुलिस ने लड़का और उसके परिवार को बुलाकर दोनों पक्षों की सहमति से बांड भरवाया और चैनपुर थाना परिसर में ही दोनों की शादी करा दी. जिस लड़की से प्रेमी की शादी होने वाली थी, उस लड़की से अब प्रेमी का छोटा भाई शादी रचाएगा. उसके छोटे भाई की बारात की तैयारी की जा रही है. 


बताया जा रहा है कि चैनपुर थाना क्षेत्र के भदौरा गांव का रहने वाला जितेंद्र चैनपुर थाना क्षेत्र के बलुआपुर गांव की रहने वाली प्रियंका दोनों 5 सालों से एक दूसरे से प्रेम करते थे. कई बार मिले जुले भी. लड़का लड़की से शादी करने की बात कह कर कई बार शारिरिक संबंध भी बनाया. बाद में लड़का शादी से मुकर कर दूसरी लड़की से विवाह रचाने को तैयार हो गया. जिसके बाद लड़की जब लड़के से शादी करने की बात कहने लगी तो लड़का शादी करने से इनकार कर दिया. 


लड़के का तिलक चढ़ चुका था, हल्दी दूसरे लड़की के नाम पर लग चुकी थी और आज लड़के का बारात जाने वाला था. जब लड़की ने पुलिस से शिकायत की तो पुलिस ने लड़का पक्ष का भी मान सम्मान को देखते हुए किसी भी पुलिस फोर्स को बरात के उत्सवी माहौल में लड़के के घर ना भेजकर शादी ड्रेस में चैनपुर थाना के एक एएसआई को भेजा गया. लड़का और उसके परिजनों को थाना में बुलाकर कल सहमति बनवाया गया और आज दोनों पक्षों के रजामंदी से चैनपुर थाना परिसर में स्थित शिव मंदिर में पुरोहित के मंत्रोच्चारण के बीच शादी के सारे रस्म निभाए गए. 


यहां पुलिस वाले बराती बने हुए थे. थानाध्यक्ष ने बताया दोनों पक्षों के सहमति से चैनपुर थाना परिसर के शिव मंदिर में शादी कराया गया है. लड़का-लड़की दोनों आपस में प्रेम करते थे. सामाजिक सहमति बनने के बाद शादी संपन्न कराया गया है. इससे संबंधित दोनों पक्षों ने लिखित बांड भी भरा है.