ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Land Survey: जमीन पाने के योग्य नहीं बिहार के 52% परिवार? सर्वे में चौंकाने वाला खुलासा, जांच के आदेश CBI Director: CBI चीफ की रेस में कौन है सबसे आगे? बैठक में नहीं बनी सहमति, पर्दे के पीछे क्या चल रहा है? INDIAN RAILWAY: कंटेनर ट्रक ने घंटों तक रोक दिया वंदे भारत ट्रेन, जानें क्या रही वजह Bihar Terror Alert : बिहार में आतंकी हमले की आशंका, विधानसभा और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ाई जाएगी – ADG ने जिलों को किया अलर्ट Bihar Election air ambulance :चुनाव में पहली बार... बिहार में एयर एंबुलेंस और एयर ड्रॉपिंग की सुविधा! Road Accident: भीषण सड़क हादसे में 8 की मौत, बारात जाने के क्रम में स्कॉर्पियो के उड़े परखच्चे PATNA NEWS: सैनिक स्कूल के तर्ज पर पटना में बनेगा बिहार पुलिस विद्यालय, यहां फाइनल हुई जमीन SRHvsDC: प्लेऑफ्स की रेस से बाहर हुई हैदराबाद, बर्बाद गई कप्तान कमिंस की मेहनत INDIAN RAILWAY: 31 मई से शुरू होगा ज्योतिर्लिंगों का दर्शन, इस ट्रेन में ऐसे कर सकते हैं बुकिंग NEET एग्जाम देकर लौटे छात्र की होटल के कमरे में मिली लाश, परिजनों में मचा कोहराम

बिहार में सेक्स रैकेट का बड़ा खुलासा, दो बहन समेत 5 लड़कियां पकड़ी गईं, सावधानी बरतने वाली चीजें और दवाइयां बरामद

1st Bihar Published by: Updated Fri, 13 Aug 2021 12:50:09 PM IST

बिहार में सेक्स रैकेट का बड़ा खुलासा, दो बहन समेत 5 लड़कियां पकड़ी गईं, सावधानी बरतने वाली चीजें और दवाइयां बरामद

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में सेक्स रैकेट के एक बड़े धंधे का खुलासा हुआ है. पुलिस ने जिस्मफरोशी के धंधे में शामिल कई लोगों को पकड़ा है. गिरफ्तार लोगों में दो सगी बहन महिला समेत 5 लड़कियां शामिल हैं, जो इस धंधे का संचालन कर रही थीं. इनके साथ एक लड़के को भी अरेस्ट किया गया है. कमरे से आपत्तीजनक सामान और दवाइयां भी बरामद की गई हैं.


मामला बिहार के कैमूर जिले का है. यहां पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है. जिले के भुआ थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 6 स्थित एक घर में रेड मारते हुए पुलिस ने 5 लड़कियों को एक लड़के के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार 5 महिलाओं में दो सगी बहनें भी है. ये दोनों बहनें अपने घर में काफी लंबे समय से जिस्मफरोशी के इस धंधे का संचालन कर रही थीं.

file photo


मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की छापेमारी में इस घर के कमरों से आपत्तीजनक सामान और दवाइयां बरामद की गई हैं. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद वार्ड नंबर 6 में रहने वाले लोग काफी खुश हैं. उनका काफी है कि काफी लंबे समय से इस घर में लड़कों-लड़कियों का आना-जाना लगा रहता था. आवासीय इलाका होने के कारण ये लोग आज तक बचते आ रहे थे. लेकिन स्थानीय लोगों को काफी मुश्किलों से जूझना पड़ता था. अब गिरफ़्तारी होने के बाद लोग कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.


मिली जानकारी के अनुसार बीते 10 साल से प्रतिदिन कई अनजान लोग आते-जाते थे. उनसे मोटी रकम वसूली जाती थी. इस धंधे में कई महिलाएं और युवतियां शामिल थीं. पुलिस कई दिनों तक जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही थी. इस बीच पुलिस को सूचना मिली थी कि उक्त घर में कई ज्यादा लोग मौजूद हैं. जिसके बाद भभुआ थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने घर पर छापा मारकर 5 लड़कियों को एक युवक के साथ गिरफ्तार किया. जबकि एक अन्य युवक छत से छलांग लगाकर भागने में कामयाब रहा.


file photo


इस सेक्स रैकेट के धंधे में शामिल दूसरे लोगों की तलाश की जा रही है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है. भभुआ थाना प्रभारी रामानंद मंडल ने बताया कि विभाग को अनैतिक कार्य की सूचना मिली थी. गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है.


उधर दूसरी ओर कैमूर के एसपी राकेश कुमार ने बताया कि कुछ महिलाओं को पकड़ा गया है. भभुआ थाना प्रभारी रामानंद मंडल के नेतृत्व में एक बड़ी टीम ने मिलकर यह छापेमारी की थी. जिसमें महिला सिपाही भी शामिल थीं. पकडे गए लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है. पीटा एक्ट के सेक्शन 3 और 4 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. शुक्रवार को इन्हें चालान कर दिया जायेगा.


file photo


गौरतलब हो कि इसी कैमूर जिले में दो साल पहले भी पुलिस ने सेक्स रैकेट के धंधे का खुलासा किया था. साल 2019 के मार्च महीने में शहर के वार्ड नंबर 9 में पुलिस ने छापेमारी कर कई लोगों को गिरफ्तार किया था. हवाई अड्डा से कैमूर स्तंभ जाने वाले रास्ते के दक्षिण तरफ मोहन सिंह के मकान में देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा था. पुलिस ने मकान में छापेमारी कर मोहन सिंह, उनकी पत्नी कलावती देवी के साथ एक युवक को कई आपत्तिजनक समान के साथ गिरफ्तार किया था.


तत्कालीन एसपी दिलनवाज अहमद ने तब जानकारी दी थी कि "वार्ड नंबर 9 में मकान बना कर रह रहे मोहन सिंह के घर से देह व्यापार का धंधा चलता है और वर्तमान में वहां पर युवक-युवती भी मौजूद हैं. पुलिस ने छापेमारी कर युवक-युवती को गिरफ्तार कर लिया. युवक के पास से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया गया है. स्कूलों में पढ़ने वाली लड़कियों को बहला-फुसला कर मकान की मालकिन कलावती देवी और मोहन सिंह देह व्यापार का धंधा कराते थे."


file photo