बिहार: लव-अफेयर के चक्कर में शिक्षक को मारी गोली, दनादन 5 राउंड फायरिंग से गूंजा इलाका

बिहार: लव-अफेयर के चक्कर में शिक्षक को मारी गोली, दनादन 5 राउंड फायरिंग से गूंजा इलाका

KAIMUR : इस वक्त एक ताजा खबर बिहार के कैमूर जिले से सामने आ रही है. प्रेम-प्रसंग के विवाद को लेकर बदमाशों ने एक शिक्षक को ताबड़तोड़ गोली मारी है. गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका गूंज उठा है. वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.


घटना कैमूर जिले के मोहनिया इलाके की है. यहां हरनाथपुर में बेखौफ बदमाशों ने एक शिक्षक को गोली मार दी है. बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग के विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है. शुरूआती जानकारी के अनुसार ताबड़तोड़ 5 राउंड फायरिंग करने की बात सामने आ रही है, जिसमें से एक गोली शिक्षक के कंधे में लगी है.


गोली लगने के कारण शिक्षक बुरी तरह जख्मी हो गए हैं. उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है. आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए मोहनिया अनुमंडल अस्पताल मोहनिया में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर उनकी इलाज में जुटे हुए हैं. 


उधर घटना की सूचना मिलते ही फ़ौरन मौके पर पहुंची पुलिस की टीम मामले की छानबीन में जुटी हुई है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. सभी बिंदुओं पर मामले की जांच जारी है. प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग के विवाद को लेकर इस घटना को अंजाम देने की बात सामने आ रही है.