बिहार के दर्जन भर जिलों में बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने ठनका गिरने की दी चेतावनी

बिहार के दर्जन भर जिलों में बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने ठनका गिरने की दी चेतावनी

PATNA : बिहार में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है. पिछले दो-चार दिनों से राजधानी पटना समेत बिहार के कई जिलों में लगाकर बारिश हो रही है. मौसम का बदलने का सिलसिला अनवरत जारी है. मौसम विभाग की ओर से आज एक लिए भी अलर्ट जारी किया गया है. सूबे के दर्जन भर जिलों में बारिश होने की संभावना है. इस दौरान वज्रपात होने की भी आशंका जताई गई है.


आज सुबह-सुबह पटना मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक अगले दो से तीन घंटे में मौसम करवट बदल सकता है और गोपालगंज, सीवान, सारण, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और वैशाली के कुछ इलाकों में बादलों की गड़गड़ाहट के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान कुछ इलाकों में वज्रपात की भी प्रबल संभावना है. पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर और मधुबनी में भी कहीं-कहीं हल्की हल्की बरोश हो सकती है. इसलिए लोगों को अपने घरों में सुरक्षित रहने के लिए कहा गया है. 


राजधानी पटना समेत इसके आसपास के क्षेत्रों में गुरुवार की रात को बारिश होने से लोगों को उमस से थोड़ी राहत मिली है. आज पटना में 7.5 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने और बारिश होने की संभावना है. मानसून सीजन में पूरे प्रदेश में 799.9 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो सामान्य से 16 फीसद अधिक है.



मौसम विज्ञानी संजय कुमार ने बताया कि मानसून दक्षिण बिहार के उपर चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र बना है, जिसके कारण पटना समेत इसके आसपास क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे. मौसम विज्ञान ने बताया कि मानसून की ट्रफ-लाइन गंगानगर, नारनौल, ग्वालियर, सतना, बालासोर होते हुए पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी से होकर गुजर रही है. वहीं, पूर्व पश्चिम ट्रफ रेखा दक्षिण पश्चिम राजस्थान से दक्षिण बिहार, दक्षिण हरियाणा और यूपी होते हुए गुजर रही है.