पटना समेत बिहार के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, वज्रपात की भी संभावना

पटना समेत बिहार के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, वज्रपात की भी संभावना

PATNA : पटना समेत कई जिलों में मंगलवार से ही मुसलाधार बारिश हो रही है. जो बुधवार की सुबह तक जारी है. इन सब के बीच मौसम विभाग ने बुधवार को भी पटना समेत कई जिलों में बारिश को लेकर  अलर्ट जारी किया है. 

मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए अलर्ट के अनुसार उत्तर-पश्चिम बिहार के  पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज में भारी बारिश की  चेतावनी जारी की गई है. वहीं कई जिलों में वज्रपात की भी संभावना है. 

मौसम विभाग के अनुसार मानसून की अक्षीय रेखा बंगाल की खाड़ी में जा रही है. वहीं  बंगाल की खाड़ी से नमी बिहार आ रही है, इसलिए गुरुवार तक बिहार में रुक-रुक कर बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग ने बताया कि ट्रर्फ लाइन पंजाब के फिरोजपुर, दिल्ली के ऊपर से होते हुए बंगाल की खाड़ी और उड़ीसा के ऊपर से गुजर रहा है.  यह ट्रफ लाइन  शिफ्ट होकर बिहार के ऊपर से होते हुए उत्तर की तरफ बढ़ रहा है, जिससे कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.