1st Bihar Published by: Ajit Kumar Updated Mon, 06 Sep 2021 09:10:34 AM IST
- फ़ोटो
JEHANABAD : बिहार में इन दिनों आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही हैं. ताजा मामला बिहार के जहानाबाद जिले का है. यहां बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी है. बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात जनहाबाद जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्रकी है. यहां कडदूया पूल के पास एक मोटरसाइकिल सवार युवक को बदमाशों ने गोली मार दी. गोली लगने के कारण युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे इलाज के लिए आनन फानन में एक नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. फिलहाल इसका इलाज जहानाबाद हॉस्पिटल में चल रहा है.
गोली लगने से घायल युवक की पहचान नीतीश के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि नीतीश मखदुमपुर थाना क्षेत्र के भखरा गांव से जहानाबाद आ रहा था. उसी बीच मेरे मोटरसाइकिल को ओवरटेक कर दो मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने बाइक को रोकने का इशारा किया. जब नीतीश नहीं रुका तो बदमाशों ने उसे गोली मार दी. उसके बाद अपराधी मोटरसाइकिल लूटकर फरार हो गए.