जहानाबाद में कई राउंड फायरिंग, इलाके में दहशत, CCTV में कैद हुई गुंडई की वारदात

1st Bihar Published by: Ajit Kumar Updated Thu, 08 Apr 2021 07:12:50 PM IST

जहानाबाद में कई राउंड फायरिंग, इलाके में दहशत, CCTV में कैद हुई गुंडई की वारदात

- फ़ोटो

JAHANABAD : बिहार के कई जिलों में लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. ताजा मामला जहानाबाद जिले का है, जहां दो गुटों में वर्चस्व को लेकर कई राउंड फायरिंग हुई है. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कुछ लोग हथियार लेकर फायरिंग और गुंडई करते हुए दिख रहे हैं. मामला सामने आने के बाद जहानाबाद पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है. 


वारदात जहानाबाद जिले के नगर थाना क्षेत्र की है, जहां शिव शंकर सिनेमा के सामने दो गुटों में आपसी वर्चस्व को लेकर जमकर फायरिंग हुई है. सरेआम हुई गोलीबारी की घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है. इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानिए नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुँचकर सीसीटीवी के आधार पर करबाई करने में जुट गई है. 


पूरा मामला  सीसीटीवी  कैद हो गया है. वही इस मामले में जहानाबाद एसपी दीपक रंजन ने बताया कि पूरे मामले की जाँच की जा रही है.  इस घटना में शामिल जो भी लोग होंगे उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सीसीटीवी का जो वीडियो सामने आया है, उसमें अपराधी हाथ में हथियार लिए हुए दिखाई दे रहे है, जो फायरिंग और मारपीट भी कर रहे हैं.