बिहार के इन जिलों में आज भी होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

बिहार के इन जिलों में आज भी होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

PATNA : भीषण गर्मी से परेशान बिहार के लोगों को अब मानसून का असर दिखने लगा है। पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश देखने को मिल रही है। इस झमाझम बारिश ने कुछ लोगों के चेहरे पर खुशियां नजर आ रही है कुछ लोग इसे नाराज भी नजर आ रहे हैं। इस बीच मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।


दरअसल, मौसम विभाग ने मंगलवार को बिहार के नौ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। पूर्वी एवं पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, शिवहर और दरभंगा के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट है। सूबे में मानसूनी बारिश की सक्रियता अभी दो दिन बनी रहेगी। इस दौरान राज्य भर में पांच जुलाई तक मेघ गर्जन और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है।


वहीं, राज्य में पिछले 24 घंटों में 14 जिलों में भारी वर्षा हुई है। इस दौरान जमुई में सर्वाधिक 135 मिमी बारिश दर्ज की गई। पटना में सुबह में झमाझम बारिश हुई, हालांकि दोपहर में धूप निकलने से उमस में बढ़ोतरी हुई। मौसम विभाग ने मंगलवार को भी पटना जिले में आंशिक से मध्यम बारिश के आसार जताए हैं।