1st Bihar Published by: Meraz Ahmad Updated Wed, 19 May 2021 10:09:21 PM IST
- फ़ोटो
GOPALGANJ : बिहार के गोपालगंज से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने समाज को शर्मसार कर दिया है. गैंगरेप का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पीड़िता ने आत्महत्या कर ली है. दो लड़कों ने सामूहिक दुष्कर्म की इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. वीडियो के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
वारदात गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना का है, जहां एक गांव में दो लड़कों ने 16 साल की नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना को अंजाम दिया. इस घटना ने मानवता को झकझोर कर रख दिया है. बताया जा रहा है कि रविवार को नाबालिग लड़की खेत की ओर से आ रही थी. इस दौरान गांव के ही रहने वाले दो लड़कों ने उसे को पकड़ लिया और बगल के ईंट-भट्ठे के लिए निकाली गई मिट्टी के गड्ढे में ले जाकर बारी-बारी से उसके साथ बलात्कार किया.
बदमाशों ने गैंगरेप का वीडियो भी अपने मोबाइल में बनाया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जिसे वायरल किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि आरोपी बदमाशों ने नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप का वीडियो विदेश में रहने वाले उसके भाई को भी भेज दिया. इस घटना से आहत पीड़िता ने अपनी भाभी के कमरे में जाकर साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.

लड़की के परिजनों को जब इस घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने जल्दी-जल्दी में बिना पुलिस को घटना की सूचना दिए पीड़िता की लाश को जला दिया. हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई है. पुलिसवालों ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस इस मामले में कई लोगों से पूछताछ कर रही है.साथ ही पुलिस घटना को अंजाम देने वाले लड़कों की तलाश कर रही है.

कुचायकोट के थानेदार का कहना है कि पुलिस घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर गई थी लेकिन शव को जला दिया गया था. वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस दरिंदों को सजा दिलाएगी. वीडियो के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.