गोपालगंज में बड़ा हादसा, तीन लोगों की मौत, मृतकों के घर में मचा कोहराम

गोपालगंज में बड़ा हादसा, तीन लोगों की मौत, मृतकों के घर में मचा कोहराम

GOPALGANJ : बिहार के गोपालगंज जिले में तीन लोगों की मौत हो गई है. भैंस को नहलाने के दौरान बाढ़ के पानी में डूबने से इनकी जान गई है. घटना के बाद मृतकों के घर में कोहराम मच गया है. स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. 


घटना गोपालगंज जिले के बरौली थाना क्षेत्र की है. यहां बतरदेह गांव में भैंस को नहलाने के दौरान बाढ़ के पानी में डूबने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान पलटन चौधरी के बेटे महातम चौधरी (50), नरेश चौधरी के बेटे नागेंद्र चौधरी (30) और कारी चौधरी के बेटे रंजीत कुमार (18)  के रूप में की गई है. 


घटना की जानकारी होने पर पहुंचे सदर अनुमंडल पदाधिकारी उपेंद्र पाल ने स्थानीय अधिकारियों के साथ लापता किसानों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. गोताखोरों की मदद से पहले महातम चौधरी का शव पानी से बाहर निकाला गया. सके बाद नागेंद्र चौधरी और रंजीत कुमार की लाश को एनडीआरएफ की टीम ने बाहर निकाला. एसडीओ उपेंद्र पाल ने कहा कि मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा राशि के रूप में दी जाएगी.