गोपालगंज में बड़ी वारदात: मर्डर से इलाके में सनसनी, अपराधियों ने ताबड़तोड़ 4 लोगों को मारी गोली

गोपालगंज में बड़ी वारदात: मर्डर से इलाके में सनसनी, अपराधियों ने ताबड़तोड़ 4 लोगों को मारी गोली

GOPALGANJ : बिहार में कोरोना महामारी के बीच आपराधिक घटनाएं भी बड़ी तेजी से फ़ैल रही है. इस वक्त एक बड़ी खबर गोपालगंज जिले से सामने आ रही है, जहां बदमाशों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. अपराधियों ने एक शख्स का मर्डर कर दिया है. जबकि इस घटना में तीन अन्य लोग जख्मी बताये जा रहे हैं. पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.


वारदात गोपालगंज जिले के उचकागांव थाना इलाके की है, जहां नरकटिया गांव में बदमाशों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि दो पक्षों में जमकर गोलीबारी हुई है. गोलीबारी की इस घटना में एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि तीन अन्य लोगों को भी गोली लगने की बात सामने आ रही है. घायलों को इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.


इस हत्याकांड के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. घटना की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे हैं. मामले की छानबीन की जा रही है. थानेदार ने कहा कि आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.