GOPALGANJ : बिहार के गोपालगंज जिले में एक लड़की के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है. एक शख्स को लड़के के साथ अश्लील हरकत करते हुए रंगेहाथ दबोचा गया है. स्थानीय लोगों ने आरोपी की जमकर पिटाई की है. इस घटना के संबंध में पीड़िता के परिजनों ने पुलिस में शिकायत की है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
घटना गोपालगंज जिले के कटेया थाना क्षेत्र की ही, जहां रामपुर गांव में घर में अकेले खाना बना रही लड़की के साथ एक युवक जबरदस्ती छेड़खानी करने लगा. लड़की के शोर मचाने के बाद वहां घर के आसपास मौजूद स्थानीय लोगों ने आरोपी युवक को लड़की के साथ रंगेहाथ पकड़ लिया. घटना की जानकारी होने पर लड़की के मां-बाप भी घर आये, जो खेत में काम करने गए थे.
बताया जाता है कि पीड़िता के माता-पिता खेत में काम करने गए थे. इस दौरान बच्ची एकेले घर में माता-पिता के लिए खाना पका रही थी. लड़की को अकेले देख गांधी सिंह नाम का एक शख्स उसके घर में घुस गया और किशोरी को पकड़ कर उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा. इसपर किशोरी शोर मचाने लगी. शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़े. उनलोगों ने युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की.
इस घटना को लेकर आरोपी युवक गांधी कुमार सिंह के खिलाफ पाॅक्सो एक्ट के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. पीड़ित लड़की के पिता के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. कटेया थाना के पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायसंगत कार्रवाई की जाएगी.