1st Bihar Published by: Updated Sun, 05 Sep 2021 04:46:18 PM IST
- फ़ोटो
GOPALGANJ : इस वक्त एक बड़ी खबर बिहार के गोपालगंज जिले से सामने आ रही है जहां थाने में अचानक करंट लगने से दारोगा की मौत हो गई है. इस घटना के बाद से थाने में हड़कंप मच गया है.
घटना मोहम्मदपुर थाना परिसर की है. मृतक की पहचान एएसआई विनोद राम के रूप में की गई है. बताया जाता है कि विनोद राम थाना में ही बने स्टाफ क्वार्टर में रहते थे. घटना उनके क्वार्टर में ही हुई. अभी कुछ ही दिन पहले विनोद राम का तबादला गोपालगंज नगर थाना से मोहम्मदपुर थाना में किया गया था.
मामले की जानकारी देते हुए एसपी आनंद कुमार ने बताया कि थाना से उन्हें सूचना मिली एएसआई विनोद राम अपने क्वार्टर में फर्श पर गिरे हुए हैं. एसपी के निर्देश पर उनके साथी पुलिस वालों ने तुरंत एक निजी क्लीनिक में पहुंचाया जहां डॉक्टर ने विनोद राम को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी गई.
सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. एसपी आनंद कुमार ने कहा है कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और इस मामले की छानबीन की जा रही है. पुलिस मौत के अन्य कारणों पर भी छानबीन कर रही है.