जेल में बंद भतीजे को चुनाव जिताने में जुटे नीतीश के बाहुबली एमएलए, उधर विधायक के भाई के करीबियों पर गोलियों की बौछार करने की थी जबरदस्त प्लानिंग

जेल में बंद भतीजे को चुनाव जिताने में जुटे नीतीश के बाहुबली एमएलए, उधर विधायक के भाई के करीबियों पर गोलियों की बौछार करने की थी जबरदस्त प्लानिंग

PATNA : बिहार में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है. पहले चरण के लिए उम्मीदवारों का नामांकन भी शुरू हो गया है. इधर अपराधियों ने भी खूनी खेल शुरू कर दिया है. नवादा के कादरगंज थाना क्षेत्र में ओहारी पंचायत के मुखिया पति अवधेश महतो और उसके भांजे प्रदीप कुमार को अपराधियों ने गोलियों से भून दिया. इधर दूसरी ओर गोपालगंज जेल में बंद भतीजे को फिर से जिला परिषद का अध्यक्ष बनाने में नीतीश के बाहुबली विधायक जोरशोर के साथ जुट गए हैं. इसी बीच पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है कि पंचायत चुनाव के दौरान दबंग विधायक के भाई के करीबियों पर बौछार करने की जबरदस्त प्लानिंग की गई थी, जिसे पुलिस ने नाकाम कर दिया है.


गोपालगंज के कुचायकोट से जेडीयू के बाहुबली विधायक अमरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू पांडेय इन दिनों अपने भतीजे मुकेश पांडे को फिर से जिला परिषद का अध्यक्ष बनाने की तैयारी में जुटे हैं. जेडीयू विधायक ने जेल में बंद अपने भतीजे के लिए कैंपेन शुरू किया है. जेल में बंद अपने भतीजे को जीत दिलाने के लिए उन्होंने हथुआ में एक कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में विधायक पप्पू पांडे का दर्द अपने भतीजे के लिए छलक उठा. उन्होंने कहा कि वर्तमान में उनके भतीजे मुकेश पांडे जो गोपालगंज के जिला परिषद चेयरमैन भी हैं पिछले कई महीनों से जेल में बंद हैं. उनकी तबीयत खराब थी जिन्हें पीएमसीएच भर्ती कराया गया था लेकिन अब तबीयत सही है और उन्हें दोबारा जेल भेज दिया गया है. पप्पू पांडे ने कहा कि यहां की जनता सच्चाई जानती है.



आज शुक्रवार को जदयू के संसदीय दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा भी गोपालगंज पहुंचे. कुचायकोट के जदयू विधायक पप्पू पांडे के हथुआ स्थित आवास पर उपेंद्र कुशवाहा ने एक बैठक की. बैठक के दौरान उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की. इसके पहले सिवान से चलकर उपेंद्र कुशवाहा जैसे ही मीरगंज के छाप मोड़ पहुंचे, यहां जदयू और बाहुबली विधायक पप्पू पांडेय के कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से भव्य स्वागत किया. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि वे कार्यकर्ताओ के साथ बैठक करेंगे और पार्टी की मजबूती को लेकर एक रूपरेखा तय की जाएगी.



इधर दूसरी ओर गोपालगंज के हथुआ डीएसपी नरेश कुमार ने एक बड़ा खुलासा किया है, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है. दरअसल  जिले के फुलवरिया थाने की पुलिस ने मदरवानी गांव से बुधवार की रात समस्तीपुर के हथियार सप्लायर समेत दो अपराधियों को दबोचा गया, जिन्होंने यह खुलासा किया है कि पंचायत चुनाव के दौरान दबंग विधायक के भाई के करीबियों पर हमला करने की प्लानिंग थी.



हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पंचायत चुनाव के दौरान सतीश पांडेय के करीबियों पर हमला करने के लिए हथियार बनाये जा रहे थे. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्त में आए अपराधी ने स्वीकार किया कि रूपनचक ट्रिपल मर्डर केस के सूचक जेपी यादव के बुलाने पर वह गोपालगंज आया था और ऑर्डर मिलने पर हथियार बना रहा था. डीएसपी ने कहा कि हथुआ स्टेशन के रैक प्वाइंट और पंचायत चुनाव के लिए बड़ी साजिश रची गयी थी, जिसे नाकाम कर दिया गया. पुलिस की कार्रवाई में फुलवरिया थानाध्यक्ष अशोक कुमार और श्रीपुर ओपी प्रभारी नागेंद्र सहनी शामिल थे.



गोपालगंज पुलिस ने नेपाली करेंसी, डॉलर और हथियार समेत कई सामान बरामद किए हैं. गिरफ्तार अपराधियों में मदरवानी गांव के निवासी कपिल देव यादव का बेटा लाल बहादुर यादव और समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाने के शाहपुर पुरोही गांव निवासी रामभजन सिंह का बेटा मोहन कुमार मौर्य शामिल है. इस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने दोनों को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.