गया में सड़क हादसे के बाद बवाल, तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार को रौंदा

गया में सड़क हादसे के बाद बवाल, तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार को रौंदा

GAYA : इस वक्त एक ताजा खबर बिहार के गया जिले से सामने आ रही है. यहां तेज रफ़्तार एक ट्रक ने साइकिल सवार को रौंद दिया है. सड़क हादसे में युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश का माहौल है. नाराज लोग सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं. पुलिस आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने में जुटी हुई है.


घटना गया के स्टेशन रोड का है. एक अनियंत्रित ट्रक ने एक साईकिल सवार व्यक्ति को रौंद दिया है. हादसे में साईकिल सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना के बाद ट्रक ड्राइवर और खलासी घटना स्थल से फरार हो गए हैं. हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय कोतवाली थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुँच कर आक्रोशित लोगो को शांत करा कर सड़क जाम को हटाया गया है. 


बताया जा रहा है कि घायल व्यक्ति को इलाज के लिए गया के मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेजा गया है. स्थानीय लोगो ने बताया कि यह व्यक्ति  डयूटी पर जा रहा था. तभी यह ट्रक आकर टक्कर मार दिया, जिससे वह ट्रक के पिछले चक्के के निचे आ गए.


वही घटना स्थल पर पहुंचे कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि एक व्यक्ति साईकिल से जा रहा था. तभी ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दिया, जिससे व्यक्ति घायल हो गया है. उसे इलाज के लिए भेजा गया है.