बिहार: शादी में लॉकडाउन की उड़ी धज्जियां, पुलिस को देखते ही दूल्हा को छोड़ भागे बाराती, बैंड बाजा और ढोलक जब्त

बिहार: शादी में लॉकडाउन की उड़ी धज्जियां, पुलिस को देखते ही दूल्हा को छोड़ भागे बाराती, बैंड बाजा और ढोलक जब्त

GAYA : बिहार में कोरोना की रोकथाम को लेकर लागू लॉकडाउन के बीच भी शादी-ब्याह का आयोजन किया जा रहा है. वैवाहिक कार्यक्रमों में लॉकडाउन की गाइडलाइन्स की जाकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. ताजा मामला बिहार के गया जिले का है, जहां पुलिस ने दो मैरिज हॉल में छापेमारी की. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में नाच-गाने के साथ बरात लगा रहे बाराती दूल्हा को छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने बैंड बाजा और ढोलक को जब्त कर लिया. 


घटना गया जिले के सिविल लाइन्स थाना की है, जहां गया के सिविल लाइन्स थाना प्रभारी सह प्रशिक्षु डीएसपी अबू जफर इमाम ने अपनी टीम के साथ 2 मैरेज हॉल में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस को देखते ही सैकड़ो की संख्या में मौजूद बाराती मौके से भाग निकले. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा रहा है कि सैकड़ों की संख्या में बरते बीच सड़क पर डांस कर रहे हैं. जैसे ही पुलिस वहां पहुँचती है, वे लोग दूल्हा को छोड़ भाग खड़ा होते हैं.


बारातियों के भागने के बाद पुलिस ने मैरिज हॉल में भी दस्तक दी. पुलिसकर्मियो को मैरेज हॉल में जाते देख धीरे धीरे शादी समारोह में शामिल सभी मेहमान धीरे धीरे खिसकते दिखे. वही मैरेज हॉल में जब पुलिस पहुँची तो लड़के और लड़की के परिजनों को कोरोना और लॉकडाउन गाईडलाइन का ख्याल आया. दूल्हा-दुल्हन के घरवाले पुलिस के सामने गिड़गिड़ाने लगे. लेकिन पुलिस ने उनकी एक न सुनी. सिविल लाइन्स थाना पुलिस मैरेज हॉल से लड़का और लड़की के परिजन को अपने साथ थाने ले गई. 


वही सिविल लाइन्स थाना प्रभारी सह प्रशिक्षु डीएसपी अबू जफर इमाम ने बताया कि बिना अनुमति के ही निर्धारित संख्या के कई गुना ज्यादा लोग शादी समारोह में शामिल हुए थे. संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी. शादी समारोह में बैंड बाजे पर पूर्ण पाबंदी है. लेकिन इसके बावजूद भी बैंड बाजा वालों को बुलाया गया था.