बिहार: रिसेप्शन पार्टी में बार बालाओं का जलवा, लॉकडाउन की उड़ी धज्जियां, स्टेज पर भीड़ जुटाकर खूब लगे ठुमके

बिहार: रिसेप्शन पार्टी में बार बालाओं का जलवा, लॉकडाउन की उड़ी धज्जियां, स्टेज पर भीड़ जुटाकर खूब लगे ठुमके

GAYA : बिहार में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. लॉकडाउन के दौरान शादी समारोह में 20 लोगो को शामिल होने का इजाजत है लेकिन गया में एक रिस्पेशन पार्टी में सैकड़ों जुटे ही साथ ही बार बालाओं का ठुमका लगाया. लॉकडाउन के नियमो का उल्लंघन करने के आरोप में दूल्हा सहित परिवार के कई सदस्यों पर मुफस्सिल थाना में एफआईआर दर्ज किया गया है. 



दरअसल बताया जा रहा है कि जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाराडीह गांव के रहनेवाले बैधनाथ यादव के बेटे का बीते रात रिस्पेशन पार्टी थी, जिसमें लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करते हुए सैकड़ो लोग पार्टी में जुटे थे. वही पार्टी के समाप्ति पर पूरे रात बार बालाओं का डांस चलते रहा. पार्टी में शामिल लोग बेखौफ होकर इस समारोह का हिस्सा बने थे. 



इस मामले में मुफस्सिल थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के बाराडीहा गांव में बीते रात डांस प्रोग्राम हुआ है. इस तरह का आयोजन पर रोक है. इन्होंने लॉकडाउन का उल्लंघन किया है इसलिए आयोजक यानी परिवार के सदस्यों पर एफआईआर दर्ज किया जा रहा है. साथ ही सैकड़ो अज्ञात पर एफआईआर दर्ज किया जा रहा है.



जिले के पुलिस कप्तान आदित्य कुमार ने वीडियो के बारे में बताया कि इसकी पड़ताल की जा रही है. साथ ही पुलिस की विशेष टीम को लगा दिया गया है. कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के साथ सख्ती से न केवल पेश आया जाएगा, बल्कि उन्हें जेल भी भेजा जाएगा.