गया में चौकीदार की गला रेतकर हत्या, पुलिस कर रही छापेमारी

1st Bihar Published by: PANKAJ KUMAR Updated Sat, 10 Jul 2021 07:21:08 PM IST

गया में चौकीदार की गला रेतकर हत्या, पुलिस कर रही छापेमारी

- फ़ोटो

GAYA : बिहार के गया जिले में बदमाशों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. बदमाशों ने एक चौकीदार की गला रेतकर हत्या कर दी है. पुलिस बदमाशों मामले की छानबीन में जुटी हुई है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.


घटना गया जिले के चंदौती थाना इलाके की है. यहां अपराधियों ने गला रेतकर एक चौकीदार की हत्या कर दी है. मृतक की पहचान चौकीदार संजय पासवान के रूप में की गई है. चंदौती थानाध्यक्ष सोहन प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार की रात ड्यूटी करने के बाद थाने का चौकीदार संजय पासवान अपने घर के लिए निकला था, लेकिन वह घर नहीं पहुंचा.


चौकीदार संजय पासवान के लापता होने के बाद उसके परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. इस बीच ग्रामीणों ने सूचना दी कि चमंडी मोड़ के समीप झाड़ी में एक शव पड़ा हुआ है. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान संजय पासवान के रूप में की. संजय पासवान की गला रेतकर हत्या की गयी है. बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छानबीन की जा रही है.