PATNA : बिहार में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर गया जिले में लोगों ने एक सराहनीय कदम उठाया है. लोगों ने खुद हो दो दिन के लिए लॉकडाउन का एलान कर दिया है. छोटी-बड़ी सारी दुकानें पूर्ण रूप से बंद कर दी गई हैं. सड़कों पर सन्नाटा पसरा है. लोग अपने-अपने घरों में बंद हैं.
गया जिले के परैया प्रखंड दुकानदार और ग्रामीणों ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए चेन को तोड़ने के लिए स्वेक्षा से दो दिन का लॉकडाउन लगाया है. प्रखंड के सभी दुकान और बाजार को बंद कर दिया गया है. दो दिनों के बाद भी अगर कोरोना मरीजों की संख्या कम नहीं होगी तो ग्रामीणों ने कहा है कि लॉकडाउन की अवधि को वे आगे भी बढ़ा सकते हैं. ताकि संक्रमण की चेन टूटे.
गया के परैया प्रखंड में लगे पूर्ण लॉकडाउन में जिला प्रसाशन का कोई भी आदेश नही है. यह बंदी ग्रामीणों ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते देख कर अपने स्वेक्षा से प्रखंड के ग्रामीण और व्यवसाय के लोगों ने किया है. ग्रामीणों ने बताया की पिछले एक सप्ताह से परैया प्रखंड में कोरोना का 160 मामला आ चूका है और 6 लोगो की मृत्यु हो चुकी है. तब हमलोग व्यवसाय लोगो ने एक कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सारे व्यवसाय मिलकर दो दिनों का स्वेक्षा से लॉक डाउन का घोषणा किया है. यही हालत बनी रही तो परैया चीन का वुहान न बन जाये क्योंकि 6 दिनों में 6 लोगो की मृत्यु हो चुकी है.
ग्रामीणों ने आगे बताया कि परैया प्रखंड में हमलोग सभी लोग सरकार के द्वारा कोरोना को लेकर जो गाइड लाइन दिया गया है. उसको पालन करे और सभी लोगो में भय है. यही हाल रहा तो यह लॉक डाउन की अवधि और भी बढ़ा सकते है. हमलोग यहां तो जाँच में 160 लोग संक्रमित पाये गये है और कितना लोग बिना जाँच कराये घूम रहे है. इसलिए यह कदम सभी लोग मिलकर उठाये है.
परैया थाना के थाना प्रभारी फहीम आजाद खान ने बताया कि परैया थाना क्षेत्र में कोरोना का संक्रमण बहुत ज्यादा बढ़ा हुआ है. कई लोगों की इससे मृत्यु भी हो चुकी है. बाजार के लोगों ने यह निर्णय लिया है कि दो दिनों के लिए बाजार बंद कर दिया है. कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ा जाये तो सभी लोगों की इच्छा से दो दिनों का लॉक डाउन किया है. सभी दुकानें और बाजार को बंद कर दिया है. यह कदम बहुत ही अच्छा है कि यह लोग अपना सुरक्षा खुद कर रहे हैं. हमलोगो भी निगरानी कर रहे हैं.