बिहार : पंचायत चुनाव से पहले बड़ी साजिश, भावी मुखिया के ऊपर बलात्कार का झूठा केस, महिला को दिया 10 हजार

बिहार : पंचायत चुनाव से पहले बड़ी साजिश, भावी मुखिया के ऊपर बलात्कार का झूठा केस, महिला को दिया 10 हजार

PATNA : बिहार में पंचायत चुनाव का बिगुल बजते ही तैयारियां शुरू हो गई हैं. मुखिया चुनाव को लेकर पहले चरण के लिए 2 सितंबर यानी की कल से नॉमिनेशन शुरू होने जा रहा है. बिहार राज्य निर्वाचन आयुक्त की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक लगभग सारी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. इसी बीच बिहार के गया जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. दरअसल एक भावी मुखिया उम्मीदवार को बलात्कार के झूठे केस में फंसाने की बात सामने आई है.


मामला गया जिले के नैली पंचायत की है. यहां नैली पंचायत के पूर्व मुखिया के बेटे तरुण यादव को बलात्कार के झूठे केस में फंसाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि एक महिला को 10 हजार रुपये का लालच देकर उससे रेप का झूठा केस कराया गया है. गया की महिला थाने की प्रभारी रवि रंजना ने इस पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया है.


महिला थानाध्यक्ष रवि रंजना ने बताया कि गैंगरेप मामले के अनुसंधान के क्रम में यह बात सामने आई है कि अधिवक्ता के बहकावे और पैसों के लालच में आकर गैंगरेप का झूठा केस दर्ज कराया गया था. वहीं, महिला को उसके पति के साथ उसके घर झारखंड भेज दिया गया था. उन्होंने आगे बताया कि जिस महिला ने शिकायत की थी. उसने खुद यह काबुल किया है कि अधिवक्ता श्रवण कुमार ने गैंगरेप की पूरी साजिश रची थी. झूठा केस करने के एवज में 10 हजार रुपये देने का लालच दिया गया था.


गौरतलब हो कि बीते 12 अगस्त को मुफस्सिल थाना क्षेत्र की एक महिला ने जमीन दिखाने के नाम पर तरुण यादव और एक अन्य पर ब्रह्मयोनि पहाड़ के समीप पुराने घर में ले जाकर गैंगरेप करने की प्राथमिकी महिला थाना में दर्ज कराई थी. झूठा केस करने के एवज में 10 हजार रुपये देने का लालच दिया गया था. बता दें कि मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने गया कोर्ट में महिला का 164 का ब्यान दर्ज कराया था. साथ ही उसका मेडिकल जांच भी कराया गया था.