मुखिया चुनाव से पहले गया में डबल मर्डर, चुनाव प्रचार कर लौटे रहे शख्स पर गोलियों की बारिश

मुखिया चुनाव से पहले गया में डबल मर्डर, चुनाव प्रचार कर लौटे रहे शख्स पर गोलियों की बारिश

GAYA : बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है. इस बीच मुखिया चुनाव से पहले अपराधी भी काफी एक्टिव हो गए हैं. गया जिले में बदमाशों ने डबल मर्डर की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.


दो अलग-अलग घटनाओं में बदमाशों ने गोली मारकर दो लोगों की हत्या की है. पहली वारदात गया जिले के कोंच की है. यहां बदमाशों ने एक शख्स को मौत के घाट उतार दिया. मृतक की पहचान कोंच पंचायत के रहने वाले मृत्युंजय दास (35) के रूप में की गई है. घटना का कारण पंचायत चुनाव की रंजिश बताई जा रही है.


इस घटना के विरोध में ग्रामीणों ने कोंच-टेकारी मार्ग को जाम कर दिया. पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम खत्म कराया.वहीं व्यापारियों ने कोंच बाजार को बंद रखा. मृत्युंजय की पत्नी बेबी देवी ने बताया कि पति चुनाव प्रचार कर घर लौट थे.उसी समय किसी ने फोन कर बुलाया. इसके बाद वे रात भर घर नहीं लौटे. सुबह कोंच नहर के पास उनका शव पड़ा था और बाइक वहीं खड़ी थी.


दूसरी वारदात गया जिले के मगध मेडिकल कालेज थाना क्षेत्र की है. यहां केंदुआ गांव के पास देर रात युवक राजा विश्वकर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना के विरोध में उग्र लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया. हत्या और सड़क जाम की सूचना पर मगध मेडिकल कालेज थाना की पुलिस पहुंची जिसे लोगों ने खदेड़ दिया.