DGP गुप्तेश्वर पांडेय ने अधिकारियों से कहा- गरीबों की समस्या को सुनें और अपराधियों को दौड़ाएं

DGP गुप्तेश्वर पांडेय ने अधिकारियों से कहा- गरीबों की समस्या को सुनें और अपराधियों को दौड़ाएं

GAYA: बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय आज गया पहुंचे. पुलिस पदाधिकारियों के साथ विधि व्यवस्था को लेकर बैठक की. इस दौरान कहा कि गरीबों की समस्याओं को सुनें और अपराधियों को दौड़ाएं. 

तुरंत हो कार्रवाई

डीजीपी ने कहा कि दशहरा में विधि व्यवस्था और क्राइम कंट्रोल शराब बंदी कानून को सफल बनाए. जो भी गरीब लोग है उनकी समस्याओं को सुनें. जिससे पुलिस का इमेज बने. अपराधियों को दौड़ाएं तथा अवैध शराब लॉटरी ,बालू का अवैध कारोबार में कोई भी पाया गया हो तो तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए. 

गरीबों के साथ होनी चाहिए इंसाफ

डीजीपी ने कहा कि गरीब जनता के साथ इंसाफ होनी चाहिए.सुशासन की सुगंध यहां से आनी चाहिए. विधि व्यवस्था जो भी बिगाड़ने की कोशिश करें उन पर तुरंत कार्रवाई करें. गया के जिला परिसद के सभागार में बिहार के DGP गया जिले के वरीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विधि व्यवस्था को लेकर समीक्षा कर रहे थे. इस बैठक में मगध प्रमंडल के आईजी पारस नाथ ,गया एसएसपी राजीव मिश्रा ,गया के सिटी एसपी मंजीत सोरेन सहित अन्य अधिकारी के साथ गया के सभी थाने के थानेदार मौजूद रहे.